इंदौर की रंगपंचमी में पैर रखने की भी जगह नहीं, विदेशी भी देखने पहुंचे
Hindi

इंदौर की रंगपंचमी में पैर रखने की भी जगह नहीं, विदेशी भी देखने पहुंचे

इंदौर की रंगपंचमी गेर ऐतिहासिक
Hindi

इंदौर की रंगपंचमी गेर ऐतिहासिक

इंदौर की रंगपंचमी गेर धूमधाम से मनाई गई। इंदौर का यह रंगों का त्यौहार ऐतिहासिक होता है। आलम यह है कि पैर रखने तक की जगह नहीं थी, गेर में  5 लाख से ज्यादा लोग शामिल हुए।

Image credits: social media
इंदौर की गेर देखने यूनेस्को की टीम पहुंची
Hindi

इंदौर की गेर देखने यूनेस्को की टीम पहुंची

इंदौर की गेर देखने के लिए यूनेस्को की टीम भी पहुंची। यह तस्वीर ड्रोन से ली गई है, आप देख सकते हैं कि हर तरफ सिर्फ गुलाल ही गुलाल नजर आ रहा है।

Image credits: social media
बच्चे-बुजुर्ग और महिलाओं तक ने उड़ाया गुलाल
Hindi

बच्चे-बुजुर्ग और महिलाओं तक ने उड़ाया गुलाल

इंदौर की गेर में क्या बच्चे क्या बुजुर्ग और महिलाएं, सभी लोग सड़कों पर रंग-गुलाल उड़ाते हुए डांस करते नजर आए। इतनी गर्मी होने के बावजूद भी किसी के चेहरे पर थकान नहीं दिखी।

Image credits: social media
Hindi

इंदौर कलेक्टर ने खुद मॉनिटरिंग कर रहे

इंदौर गेर में इतनी भीड़ है कि पुलिस ने रास्तों पर वॉच टावर बनाए गए हैं। पुलिस टावर पर खड़े होकर भीड़ को हर तरफ नजर बनाए हुए है। खुद कलेक्टर आशीष सिंह गेर की मॉनिटरिंग कर रहे हैं।

Image credits: social media
Hindi

इंदैर में 76 साल से मन रहा गेर का उत्सव

बता दें कि इंदैर गेर के उत्सव को पिछले 76 साल से मनाया जा रहा है। साल दर साल इसका उत्साह बढ़ता ही जा रहा है। रंगों का यह जश्न  यूं तो होलकर शासनकाल से राजवाड़ा से शुरू हुआ है।

Image credits: social media
Hindi

बाबा महाकाल की नगरी की रंगपंचमी

इंदौर  के अलावा भोपाल-जबलपुर और ग्वालियर में भी धूमधाम से रंगपंचमी पर्व मनाया गया। यह तस्वीर बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन की है। जहां लोग रंग-गुलाल उड़ाते हुए नांचते नजरआए।

Image credits: social media

ना महाकाल ना रामेश्वर, इस ज्योतिर्लिंग के दर्शन सबसे पहले करना चाहिए!

12 ज्योतिर्लिंग के करना है दर्शन, तो जानिए रहने-खाने और यात्रा का खर्च

वो 10 शिव मंदिर जहां महाशिवरात्रि पर गूंजेगी महादेव की गूढ़ गाथा!

Mahashivratri 2025: 44 घंटे दर्शन देंगे बाबा महाकाल, जानें पूजन विधि!