मतदताओं का वोट और उनका दिल जीतने के लिए नेता क्या-क्या नहीं करते। इसी बीच गुना संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया पूरे परिवार के साथ प्रचार कर रहे हैं।
सिंधिया के बेटे ने प्रचार की कमान संभाल रखी है। भीषण गर्मी होने के बावजूद भी युवराज महाआर्यमन एक दिन में तीन से चार रैली कर लोगों से पिता के लिए वोट मांग रहे हैं।
एक दिन पहले वह चंदेरी में भजन-कीर्तन करने पहुंचे थे। इस दौरान वह छोटी सी दुकान पर पहुंचे, जहां उन्होंने दुकानदार के साथ चाय बनाई-समोसे तले और उनको लोगों को अपने हाथ से परोसे भी।
महाआर्यमन चंदेरी में एक बुनकर की दुकान पर पहुंचे। जहां उन्होंने मां प्रियदर्शिनी राजे के लिए चंदेरी साड़ी खरीदी। बता दें कि पहले मां को वीडियो कॉल पर साड़ी दिखाई और फिर खरीदी।
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ग्वालियर राजघरान के महाराजा हैं। 2019 में लोकसभा चुनाव के एफिडेविट के मुताबिक, उनके पास करीब 375 करोड़ रुपए की चल अचल संपत्ति है।
सिंधिया की करोड़ों की संपत्ति के वारिस उनके बेटे महाआर्यमन हैं, जो सिंधिया राजघराने के युवराज हैं। अरबों की दौलत होने के बाद भी बेटा पिता की खातिर गली-गली घूम प्रचार कर रहा है।
बता दें कि सिंधिया राजघराने राजकुमार महाआर्यमन अपने पिता ज्योतिरादित्य सिंधिया नक्शे कदम पर चल रहे हैं। चर्चा है कि वह भी जल्द ही राजनीति में प्रवेश करेंगे।