Hindi

'अरबों की संपत्ति का वारिस बेच रहा चाय-समोसा', लोग बोले-बेटा हो तो ऐसा

Hindi

सिंधिया का पूरे परिवार के साथ प्रचार

मतदताओं का वोट और उनका दिल जीतने के लिए नेता क्या-क्या नहीं करते। इसी बीच गुना संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया पूरे परिवार के साथ प्रचार कर रहे हैं। 

Image credits: social media
Hindi

पिता के लिए गली-गली घूम रहे

सिंधिया के बेटे ने प्रचार की कमान संभाल रखी है। भीषण गर्मी होने के बावजूद भी युवराज महाआर्यमन एक दिन में तीन से चार रैली कर लोगों से पिता के लिए वोट मांग रहे हैं।

Image credits: social media
Hindi

आम दुकानदार की तरह दिखे सिंधिया के बेटे

एक दिन पहले वह चंदेरी में भजन-कीर्तन करने पहुंचे थे। इस दौरान वह छोटी सी दुकान पर पहुंचे, जहां उन्होंने दुकानदार के साथ चाय बनाई-समोसे तले और उनको लोगों को अपने हाथ से परोसे भी।

Image credits: social media
Hindi

मां प्रियदर्शिनी राजे के लिए खरीदी साड़ी

महाआर्यमन चंदेरी में एक बुनकर की दुकान पर पहुंचे। जहां उन्होंने मां प्रियदर्शिनी राजे के लिए चंदेरी साड़ी खरीदी। बता दें कि पहले मां को वीडियो कॉल पर साड़ी दिखाई और फिर खरीदी।

Image credits: social media
Hindi

375 करोड़ के मालिक हैं सिंधिया

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ग्वालियर राजघरान के महाराजा हैं। 2019 में लोकसभा चुनाव के एफिडेविट के मुताबिक, उनके पास करीब 375 करोड़ रुपए की चल अचल संपत्ति है।

Image credits: social media
Hindi

करोड़ों की संपत्ति के वारिस

सिंधिया की करोड़ों की संपत्ति के वारिस उनके बेटे महाआर्यमन हैं, जो सिंधिया राजघराने के युवराज हैं। अरबों की दौलत होने के बाद भी बेटा पिता की खातिर गली-गली घूम प्रचार कर रहा है।

Image credits: social media
Hindi

पिता की नक्शे-कदम पर महाआर्यमन

बता दें कि सिंधिया राजघराने राजकुमार महाआर्यमन अपने पिता ज्योतिरादित्य सिंधिया नक्शे कदम पर चल रहे हैं। चर्चा है कि वह भी जल्द ही राजनीति में प्रवेश करेंगे।

Image credits: social media

MP भादवामाता के दरबार में दूर होते हैं संकट, मनोकामना पूरी करती है Maa

विदेश में पढ़े सिंधिया के बच्चे, भीषण गर्मी में क्यों घूम रहे गली-गली

'कमलनाथ को देख दुखी हो जाती उनकी बहू, बोलीं-हमें अपनो ने धोखा दिया'

कौन है मीरा यादव, जिन्हें सपा ने BJP के VD शर्मा के खिलाफ किया था खड़ा