Madhya Pradesh

कौन हैं MP के यह नेता, जेल से लड़ रहे चुनाव,इस क्राइम में काट रहे सजा

Image credits: social media

जेल से चुनाव लड़ रहे राधेश्याम ककोडिया

मध्य प्रदेश में 17 नवंबर को मतदान होगा। समय कम है इसलिए दिन वोटर को रिझाने दिन-रात एक कर रहे हैं। एक नेता ऐसे भी हैं जो जेल से चुनाव लड़ रहे हैं। यानि वह जेल में बंद हैं।

Image credits: social media

गोंड़वाना गणतंत्र पार्टी के हैं प्रत्याशी

जेल से चुनाव लड़ने वाले यह नेता राधेश्याम ककोडिया हैं, जिन्हें गोंड़वाना गणतंत्र पार्टी ने उमरिया जिले की मानपुर विधानसभा सीट अपना प्रत्याशी बनाया है।

Image credits: social media

न होर्डिंग, न पोस्टर...

दूसरे प्रत्याशियों की तरह वे न तो प्रचार कर रहे हैं और न ही जनता के बीच नजर आ रहे हैं। क्योंकि काकोड़िया अभी उमरिया जिला जेल में बंद हैं।

Image credits: social media

प्रचार के लिए कोर्ट से मांगी अनुमति

काकोड़िया के समर्थक बताया कि काकोड़िया ने प्रचार के लिए कोर्ट से अनुमति मांगी है। वहीं कोर्ट ने चुनाव आयोग को फैसला लेने के लिए कहा है। 

Image credits: social media

कैबिनेट मंत्री के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया था

राधेश्याम ककोडिया प्रदेश की कैबिनेट मंत्री मीना सिंह के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया था। उनकी पुलिस से झड़प हुई थी जिसमे पुलिसकर्मी घायल हुए थे। इसी केस में वह सजा काट रहे हैं।

Image credits: social media

हिंसक हो गए थे आंदोलनकारी

पुलिस ने राधेश्याम समेत 25 आंदोलनकारियों को गिरफ्तार किया था। लेकिन पुलिस के एक्शन लेते ही आंदोलनकारी हिंसक हो गए थे।

Image credits: social media

10 हजार लोगों ने किया था विरोध

राधेश्याम काकोड़िया के साथ आंदोलन करते वक्त करीब 10 हजार समर्थक मौजूद थे। जिनका मुद्दा था- अनुसूचित जनजाति बस्ती विकास योजना में घोटाला।

Image credits: google