मध्य प्रदेश में 17 नवंबर को मतदान होगा। समय कम है इसलिए दिन वोटर को रिझाने दिन-रात एक कर रहे हैं। एक नेता ऐसे भी हैं जो जेल से चुनाव लड़ रहे हैं। यानि वह जेल में बंद हैं।
जेल से चुनाव लड़ने वाले यह नेता राधेश्याम ककोडिया हैं, जिन्हें गोंड़वाना गणतंत्र पार्टी ने उमरिया जिले की मानपुर विधानसभा सीट अपना प्रत्याशी बनाया है।
दूसरे प्रत्याशियों की तरह वे न तो प्रचार कर रहे हैं और न ही जनता के बीच नजर आ रहे हैं। क्योंकि काकोड़िया अभी उमरिया जिला जेल में बंद हैं।
काकोड़िया के समर्थक बताया कि काकोड़िया ने प्रचार के लिए कोर्ट से अनुमति मांगी है। वहीं कोर्ट ने चुनाव आयोग को फैसला लेने के लिए कहा है।
राधेश्याम ककोडिया प्रदेश की कैबिनेट मंत्री मीना सिंह के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया था। उनकी पुलिस से झड़प हुई थी जिसमे पुलिसकर्मी घायल हुए थे। इसी केस में वह सजा काट रहे हैं।
पुलिस ने राधेश्याम समेत 25 आंदोलनकारियों को गिरफ्तार किया था। लेकिन पुलिस के एक्शन लेते ही आंदोलनकारी हिंसक हो गए थे।
राधेश्याम काकोड़िया के साथ आंदोलन करते वक्त करीब 10 हजार समर्थक मौजूद थे। जिनका मुद्दा था- अनुसूचित जनजाति बस्ती विकास योजना में घोटाला।