Hindi

MP में CM मोहन यादव की टीम तैयार, कौन हैं यह 5 IAS अफसर-चलाएंगे सरकार

Hindi

सीएम मोहन यादव ने बनाई टीम

मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव ने अफसरों की अपनी कोर टीम बना ली है। मुख्यमंत्री सचिवालय में इन्ही पांच अफसरों की तैनाती की गई है।

Image credits: social media
Hindi

मोहन यादव के सबसे भरोसेमंद अफसर

CM डॉ. मोहन यादव की टीम में सबसे मुख्य और पहले अफसर हैं भरत यादव। जो सबसे सीनियर हैं। वह 2008 बैच के आईएएस अधिकारी हैं और 7 जिलों में कलेक्टर भर रह चुके। वो सीएम सचिव बने हैं।

Image credits: social media
Hindi

आईएएस अफसर अविनाश लावानिया

दूसरे नंबर के अफसर हैं 2009 बैच के आईएएस अफसर अविनाश लावानिया। जो कि भोपाल के कलेक्टर रह चुके हैं। सिंहस्थ उज्जैन में नगर आयुक्त थे। जिन्हें सीएम सचिवालय में लगाया गया है।

Image credits: social media
Hindi

आईएएस अधिकारी चंद्रशेखर वालिम्बे

तीसरे नंबर के अफसर हैं 2010 बैच के आईएएस अधिकारी चंद्रशेखर वालिम्बे। जब मोहन यादव शिवराज सरकार में शिक्षा मंत्री थे तो चंद्रशेखर अपर आयुक्त थे। उन्हें सीएम ने अपनी टीम में रखा है।

Image credits: social media
Hindi

आईएएस अफसर अदिति गर्ग

चौथे नंबर के अफसर हैं 2015 बैच के आईएएस अफसर अदिति गर्ग। जो सीएम यादव की उप सचिव बनाई गई हैं। उनके पास संचालक स्वास्थ्य सेवा का अतिरिक्त प्रभार भी रहेगा।

Image credits: social media
Hindi

आईएएस अफसर अंशुल गुप्ता।

यादव टीम के आखिरी आफसर हैं 2018 बैच के आईएएस अफसर अंशुल गुप्ता। जो सीएम के गृह नगर उज्जैन के नगर आयुक्त रह चुके हैं। उन्होंने बिना फंड के तालाबों का जीर्णओंद्वार किया है।

Image credits: social media

पं.धीरेंद्र शास्त्री को लड़की ने दिया फ्लाइंग Kiss, बोली क्यूट हो...

कौन है महिला से जूते के लेस बंधवाने वाला ये SDM, मोहन यादव ने हटाया

फ्रांस से लौटी इंजीनियर भाभी की बाथरूम में मौत, देवर की थी शादी

Ayodhya Ram Mandir : 40 किलो चॉकलेट से बना राम मंदिर, 1 साल तक चलेगा