मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव ने अफसरों की अपनी कोर टीम बना ली है। मुख्यमंत्री सचिवालय में इन्ही पांच अफसरों की तैनाती की गई है।
CM डॉ. मोहन यादव की टीम में सबसे मुख्य और पहले अफसर हैं भरत यादव। जो सबसे सीनियर हैं। वह 2008 बैच के आईएएस अधिकारी हैं और 7 जिलों में कलेक्टर भर रह चुके। वो सीएम सचिव बने हैं।
दूसरे नंबर के अफसर हैं 2009 बैच के आईएएस अफसर अविनाश लावानिया। जो कि भोपाल के कलेक्टर रह चुके हैं। सिंहस्थ उज्जैन में नगर आयुक्त थे। जिन्हें सीएम सचिवालय में लगाया गया है।
तीसरे नंबर के अफसर हैं 2010 बैच के आईएएस अधिकारी चंद्रशेखर वालिम्बे। जब मोहन यादव शिवराज सरकार में शिक्षा मंत्री थे तो चंद्रशेखर अपर आयुक्त थे। उन्हें सीएम ने अपनी टीम में रखा है।
चौथे नंबर के अफसर हैं 2015 बैच के आईएएस अफसर अदिति गर्ग। जो सीएम यादव की उप सचिव बनाई गई हैं। उनके पास संचालक स्वास्थ्य सेवा का अतिरिक्त प्रभार भी रहेगा।
यादव टीम के आखिरी आफसर हैं 2018 बैच के आईएएस अफसर अंशुल गुप्ता। जो सीएम के गृह नगर उज्जैन के नगर आयुक्त रह चुके हैं। उन्होंने बिना फंड के तालाबों का जीर्णओंद्वार किया है।