MP में CM मोहन यादव की टीम तैयार, कौन हैं यह 5 IAS अफसर-चलाएंगे सरकार
Madhya Pradesh Feb 05 2024
Author: Arvind Raghuwanshi Image Credits:social media
Hindi
सीएम मोहन यादव ने बनाई टीम
मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव ने अफसरों की अपनी कोर टीम बना ली है। मुख्यमंत्री सचिवालय में इन्ही पांच अफसरों की तैनाती की गई है।
Image credits: social media
Hindi
मोहन यादव के सबसे भरोसेमंद अफसर
CM डॉ. मोहन यादव की टीम में सबसे मुख्य और पहले अफसर हैं भरत यादव। जो सबसे सीनियर हैं। वह 2008 बैच के आईएएस अधिकारी हैं और 7 जिलों में कलेक्टर भर रह चुके। वो सीएम सचिव बने हैं।
Image credits: social media
Hindi
आईएएस अफसर अविनाश लावानिया
दूसरे नंबर के अफसर हैं 2009 बैच के आईएएस अफसर अविनाश लावानिया। जो कि भोपाल के कलेक्टर रह चुके हैं। सिंहस्थ उज्जैन में नगर आयुक्त थे। जिन्हें सीएम सचिवालय में लगाया गया है।
Image credits: social media
Hindi
आईएएस अधिकारी चंद्रशेखर वालिम्बे
तीसरे नंबर के अफसर हैं 2010 बैच के आईएएस अधिकारी चंद्रशेखर वालिम्बे। जब मोहन यादव शिवराज सरकार में शिक्षा मंत्री थे तो चंद्रशेखर अपर आयुक्त थे। उन्हें सीएम ने अपनी टीम में रखा है।
Image credits: social media
Hindi
आईएएस अफसर अदिति गर्ग
चौथे नंबर के अफसर हैं 2015 बैच के आईएएस अफसर अदिति गर्ग। जो सीएम यादव की उप सचिव बनाई गई हैं। उनके पास संचालक स्वास्थ्य सेवा का अतिरिक्त प्रभार भी रहेगा।
Image credits: social media
Hindi
आईएएस अफसर अंशुल गुप्ता।
यादव टीम के आखिरी आफसर हैं 2018 बैच के आईएएस अफसर अंशुल गुप्ता। जो सीएम के गृह नगर उज्जैन के नगर आयुक्त रह चुके हैं। उन्होंने बिना फंड के तालाबों का जीर्णओंद्वार किया है।