कौन हैं पिंक साड़ी वाली मैडम, MP में EVM लेकर चलीं तो ठहरी नजरें
Madhya Pradesh Nov 16 2023
Author: Arvind Raghuwanshi Image Credits:social media
Hindi
लुक्स के चलते चर्चा में आईं अफसर
17 नवंबर को एमपी में विधानसभा चुनाव का मतदान होगा। पोलिंग बूथ पर ड्यूटी के लिए सरकारी कर्मचारी से निकल पड़े हैं। इसी बीच एक लेडी पोलिंग अफसर अपने लुक्स के चलते चर्चा में आ गई हैं।
Image credits: social media
Hindi
खरगोन जिले में लगी है ड्यूटी
वोटिंग से पहले चर्चा में आईं यह लेडी अफसर विराज नीमा हैं। जिनकी मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में खरगोन जिले में ड्यूटी लगी है।
Image credits: social media
Hindi
जब मैडम निकलीं तो लोगों की नजरें ठहर गईं
जब पोलिंग बूथ अफसर पिंक साड़ी में काला चश्मा लगाकर और हाथ में ईवीएम लेकर निकलीं तो देखने वालों की नजरें ही ठहर गईं।
Image credits: social media
Hindi
मतदान सामग्री लेने पहुंची थीं विराज नीमा
बता दें कि पिंक साड़ी में नजर आईं विराज नीमा की यह तस्वीर उस वक्त ही है जब वो एमपी के खरगोन जिले के पीजी कॉलेज में मतदान सामग्री लेने के लिए पहुंची थीं।
Image credits: social media
Hindi
प्राइमरी टीचर हैं विराज नीमा
विराज नीमा मूल रूप से खरगोन जिले की रहने वाली हैं। वह सीएम राइज स्कूल बिस्टान में प्राइमरी टीचर के रूप में पदस्थ हैं। उनकी ड्यूटी खरगोन के नूतन नगर क्षेत्र के स्कूल में लगी है।
Image credits: MP Election 2023
Hindi
जब पीली साड़ी वाली मैडम हुईं थी वायरल
बता दें कि इससे पहले 2019 के लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश के लखनऊ की रीना द्विवेदी नाम की महिला अफसर पीली साड़ी और काला चश्मा में खूब वायरल हुई थीं।