शिवराज के बेटे कुणाल करते हैं ये काम, रिद्धि ये कहां हुई पहली मुलाकात?
Madhya Pradesh May 23 2024
Author: subodh kumar Image Credits:social media
Hindi
रिद्धि और कुणाल की सगाई
एमपी के पूर्व सीएम शिवराज सिंह और भोपाल के डॉ इंदरमल जैन की पौती रिद्धि जैन की सगाई आज हो गई है। वे जल्द ही शादी करने वाले हैं।
Image credits: social media
Hindi
अमेरिका में हुई मुलाकात
शिवराज सिंह चौहान के बेटे कुणाल और रिद्धि जैन की मुलाकात अमेरिका में हुई थी। यहीं उनकी दोस्ती हुई जो कुछ समय बाद प्यार में बदल गई।
Image credits: social media
Hindi
अमेरिका में साथ साथ पढ़े
कुणाल और रिद्धि अमेरिका में साथ साथ पढ़े हैं। कुणाल ने हायर एजुकेशन भी अमेरिका से की थी।
Image credits: social media
Hindi
इस स्कूल में पढ़े कुणाल
कुणाल 2015 से 2018 के बीच न्यूयार्क अमेरिका के रटगर्स बिजनेस स्कूल में पढ़े, इसके बाद एनवाईयू स्टर्न स्कूल ऑफ बिजनेस से हायर एजुकेशन किया।
Image credits: social media
Hindi
डेयरी संभालते हैं कुणाल
कुणाल विदिशा में सुंदर फूड्स एंड डेयरी के मैनेजिंग पार्टनर है। वे राजनीत से दूर रहते हुए डेयरी पर ध्यान देते हैं। जबकि उनका बड़ा बेटा कार्तिकेय राजनीति में काफी एक्टिव है।