एमपी के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान के छोटे बेटे कुणाल की सगाई भोपाल के एक जैन परिवार में हुई है।
शिवराज के बेटे कुणाल और भोपाल के डॉ इंद्रमल जैन की पौती रिद्धि साथ साथ अमेरिका में पढ़ते थे।
कुणाल और रिद्धि की पढ़ने के दौरन ही दोस्ती हो गई। वे एक दूसरे को पसंद करने लगे। अब दोनों की शादी भी होने जा रही है।
शिवराज सिंह चौहान के छोटे बेटे की शादी भोपाल के मशहूर डॉ इंद्रमल जैन की पौती रिद्धि जैन से होने जा रही है।
जैन परिवार की बेटी से हो रही शिवराज के बेटे की शादी, कौन हैं उनके समधी
शिवराज सिंह चौहन के छोटे बेटे की हुई सगाई, कौन हैं उनकी होने वाली बहू?
पिता ने 12 साल की बेटी से बनाता संबंध, पत्नी की तरह प्रग्नेंट भी किया
कैशलेस होंगे रानी कमलापति सहित ये रेलवे स्टेशन, नही देना पड़ेगा नकद