Hindi

जैन परिवार की बेटी से हो रही शिवराज के बेटे की शादी, कौन हैं उनके समधी

Hindi

शिवराज सिंह के बेटे की सगाई

मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान के घर जल्द ही शहनाई की गूंज सुनाई देगी। क्योंकि उनके छोटे बेटे कुणाल का रिश्ता तय हो गया है।

Image credits: social media
Hindi

भोपाल में हुई सगाई

शिवराज सिंह चौहान के बेटे कुणाल की शादी भोपाल के ही जैन परिवार में हो रही है। आज कुणाल की सगाई हो गई है। जल्द ही शादी भी होने की संभावना है।

Image credits: social media
Hindi

कौन है शिवराज सिंह के समधि

शिवराज सिंह के बेटे का रिश्ता भोपाल के मशहूर डॉक्टर इंद्रमल जैन के बेटे संदीप जैन की बेटी से हुआ है।

Image credits: social media
Hindi

अमेरिका में साथ पढ़ते थे दोनों

संदीप जैन की बेटी और शिवराज सिंह चौहान के बेटे दोनों एक साथ अमेरिका में पढ़ते थे। दोनों अब शादी करने जा रहे हैं।

Image credits: social media

शिवराज सिंह चौहन के छोटे बेटे की हुई सगाई, कौन हैं उनकी होने वाली बहू?

पिता ने 12 साल की बेटी से बनाता संबंध, पत्नी की तरह प्रग्नेंट भी किया

कैशलेस होंगे रानी कमलापति सहित ये रेलवे स्टेशन, नही देना पड़ेगा नकद

बीवी को सिलबट्टे से चटनी सी पीसकर मार डाला, खुद भी मर गया...वजह जरा सी