Madhya Pradesh

बीवी को सिलबट्टे से चटनी सी पीसकर मार डाला, खुद भी मर गया...वजह जरा सी

Image credits: social media

मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में मर्डर

मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले से एक दिल दहला देने वाला क्राइम सामने आया है। जहां पति ने पहले अपनी पत्नी की हत्या कर दी, इसके बाद खुद ने फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया।

Image credits: social media

दोनों के बीच रिश्ते ठीक नहीं थे

 यह शॉकिंग घटना छिंदवाड़ा जिले के जुन्नारदेव थाने इलाके की है। जहां माणिक ग्यासवंशी (40) अपनी पत्नी ममता (35) के साथ मरिया फदाली गांव में रहते थे।  दोनों के बीच रिश्ते ठीक नहीं थे।

Image credits: social media

चटनी की तरह पीस-पीसकर मार डाला

माणिक और ममता के बीच एक दिन विवाद इतना ज्यादा हो गया कि दोनों के बीच मारपीट होने लगी। जिसके बाद माणिक ने सिलबट्टा से पत्नी को चटनी की तरह पीस-पीसकर मौत के घाट उतार दिया।

Image credits: social media

बीवी के कत्ल के बाद किया सुसाइड

बीवी के कत्ल करने के बाद माणिक भी जिंदा नहीं रहा, उसने एक पेड़ से फांसी का फंदा बनकार लटक गया। यानि खुद ने सुसाइड कर लिया।

Image credits: google

पुलिस ने बताई वो बात...

मामले की जांच कर रहे पुलिस अधिकारी राजेश बंजारे ने बताया, पुलिस ने दोनों के शव वरामद कर लिए हैं। दोनों के मरने की असली वजह अभी पता नहीं चली है, फिलहाल जांच की जा रही है।

Image credits: social media

हर कपल के लिए जरूरी बातें

पत्नी-पत्नी की बीच जरा-जरा सी बात पर विवाद इतना बढ़ जाता है कि बात मर्डर तक जा पहुंचती है। इसलिए हर कपल छोटी-छोटी बातें इग्नोर करना चाहिए। नहीं तो ऐसी घटनाएं घट जाती हैं।

Image credits: google