Hindi

ट्रेन से आई थी माधवी राजे सिंधिया की बारात, नेपाल से रहा खास रिश्ता

Hindi

माधवी राजे सिंधिया का निधन

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की मां माधवी राजे सिंधिया का निधन (Madhavi Raje Scindia Passes Away) हो गया है। बुधवार को दिल्ली एम्स में उनका निधन हो गया।

Image credits: Instagram
Hindi

पति कांग्रेस के कद्दावर नेता

माधवी राजे सिंधिया ग्वालियर की राजमाता की बहू थीं। उनके पति माधवराव सिंधिया कांग्रेस के दिग्गज नेता और केंद्रीय मंत्री रहे। ननद वसुंधरा राजे राजस्थान की सीएम रह चुकी हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

नेपाल से खास रिश्ता

माधवी राजे का मायका नेपाल था। वह राजघराने से थीं। उनके दादा शमशेर जंग बहादुर नेपाल के प्रधानमंत्री थे। शादी से पहले उनका नाम प्रिसेंज किरण राज्य लक्ष्मी देवी था।

Image credits: Instagram
Hindi

ट्रेन से आई थी बारात

माधवराजे सिंधिया और माधवी राजे सिंधिया की शादी 1966 में दिल्ली में हुई थी। माधवराव की बारात ग्वालियर से ट्रेन से गई थी। शादी बाद माधवी राजे ग्वालियर के जय विलास पैलेस में रहने लगी।

Image credits: social media
Hindi

माधवी राजे के बेटे-बेटी

माधवी राजे और माधवराज सिंधिया के दो बच्चे ज्योतिरादित्य सिंधिया और चित्रगंदा सिंह हैं। ज्योतिरादित्य इस वक्त केंद्रीय मंत्री हैं। इस बार लोकसभा चुनाव में लड़े हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

पति का निधन

पति के निधन के बाद माधवी राजे चैरिटी का काम करती थी। वह 24 धर्मार्थ ट्रस्ट की अध्यक्ष थीं। पति के लिए महल में संग्रहालय गैलरी बनाई थी।

Image credits: Instagram

पिता प्रधानमंत्री-पति मिनिस्टर, फिर भी सिंपल Life थीं सिंधिया की मां

दिग्विजय की सीट पर बंपर मतदान, जानिए सिंधिया और शिवराज सिंह का हाल...

दिग्विजय सिंह को बेटे-बहू ने पहली बार डाला वोट, पिता का है आखिरी चुनाव

ऐसी क्या मजबूरी, सिंधिया ने खुद को नहीं, इस कैंडिडेट को डाला अपना वोट?