मोदी सरकार के सेंट्रल मिनिस्टर ज्योतिरादित्य सिंधिया की मां माधवी राजे सिंधिया का निधन हो गया। उन्होंने गुरुवार सुबह दिल्ली एम्स में आखिरी सांस ली।
ग्वालियर राजघराने की राजमाता कहे जाने वाली माधवी राजे अब इस दुनिया में नहीं रहीं। वह वह नेपाल के राज परिवार की बेटी थीं, जो माधव राव सिंधिया शादी के बाद ग्वालियर की महारानी बनीं।
माधवी राजे का शादी से पहले का नाम किरण राज लक्ष्मी था, सिंधिया राजघराने की बहू बनने के बाद माधवी राजे हो गया। वह कभी विवादों में नहीं रहीं। शाही परिवार से आने के बाद भी सिंपल रहती।
माधवी राजे के पति यानि ग्वालियर के तत्कालीन महाराज माधव राव सिंधिया केंद्रीय मंत्री रह चुके हैं। वहीं उनके पिता जुद्ध शमशेर जंग बहादुर राणा नेपाल के प्रधानमंत्री रहे हैं।
माधवी राजे और माधव राज सिंधिया की शादी 8 मई 1966 को हुई थी। यह शादी उस समय खूब चर्चा में रही थी, जब माधव राव अपनी बारात ग्वालियर से दिल्ली ट्रेन से गई थी।
माधवी राजे सिंधिया की तबीयत पिछले कुछ दिनों से बेहद नाजुक थी। कुछ दिनों से वह वेटिंलेटर पर जा चुकी थीं। बेटा ज्योतिरादित्य सिंधिया चुनाव का प्रचार छोड़कर मां के पास पहुंचे थे।