Hindi

पिता प्रधानमंत्री-पति मिनिस्टर, फिर भी सिंपल Life थीं सिंधिया की मां

Hindi

सिंधिया की मां माधवी राजे सिंधिया का निधन

मोदी सरकार के सेंट्रल मिनिस्टर ज्योतिरादित्य सिंधिया की मां माधवी राजे सिंधिया का निधन हो गया। उन्होंने गुरुवार सुबह दिल्ली एम्स में आखिरी सांस ली।

Image credits: social media
Hindi

अब इस दुनिया में नहीं रहीं ग्वालियर की राजमाता

ग्वालियर राजघराने की राजमाता कहे जाने वाली माधवी राजे अब इस दुनिया में नहीं रहीं। वह वह नेपाल के राज परिवार की बेटी थीं, जो माधव राव सिंधिया शादी के बाद ग्वालियर की महारानी बनीं।

Image credits: social media
Hindi

माधवी राजे का नाम किरण राज लक्ष्मी था

माधवी राजे का शादी से पहले का नाम किरण राज लक्ष्मी था, सिंधिया राजघराने की बहू बनने के बाद माधवी राजे हो गया। वह कभी विवादों में नहीं रहीं। शाही परिवार से आने के बाद भी सिंपल रहती।

Image credits: social media
Hindi

माधवी राजे पिता थे नेपाल के पीएम

माधवी राजे के पति यानि ग्वालियर के तत्कालीन महाराज माधव राव सिंधिया केंद्रीय मंत्री रह चुके हैं। वहीं उनके पिता जुद्ध शमशेर जंग बहादुर राणा नेपाल के प्रधानमंत्री रहे हैं।

Image credits: social meida
Hindi

माधवी राजे और माधवराज सिंधिया की शादी

माधवी राजे और माधव राज सिंधिया की शादी 8 मई 1966 को हुई थी। यह शादी उस समय खूब चर्चा में रही थी, जब माधव राव अपनी बारात ग्वालियर से दिल्ली ट्रेन से गई थी।

Image credits: google
Hindi

पिछले दिनों से बीमार थीं माधवी राजे

 माधवी राजे सिंधिया की तबीयत पिछले कुछ दिनों से बेहद नाजुक थी। कुछ दिनों से वह वेटिंलेटर पर जा चुकी थीं। बेटा ज्योतिरादित्य सिंधिया चुनाव का प्रचार छोड़कर मां के पास पहुंचे थे।

Image Credits: google