Hindi

भारत के इन शहरों में अभी गलती से ना जाएं, जमीन-आसमान से बरस रही आग

Hindi

भारत के इन शहरों में 47 डिग्री तापमान

मई के महीने में गर्मी ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। सुबह 8 बजे ही ऐसी गर्म हवांए चलती हैं जैसे पास में भट्टी जल रही हो। भारत के  इन शहरों में कल रविवार का तापमान 47 के पार जा पहुंचा।

Image credits: social media
Hindi

दतिया शहर

मध्य प्रदेश के दतिया में रविवार पूरे भारत का सबसे गर्म शहर रहा। यहां का तापमान 47.5 डिग्री था।

Image credits: google
Hindi

दिल्ली

देश की राजधानी दिल्ली में भी गर्मी कहर बरपा रही है। संडे को दिल्ली का तापमान 47.8 डिग्री पार था।

Image credits: google
Hindi

आगरा शहर

ताजनगरी आगरा में भी भर्मी से हाहाकार मचा है। रविवार को यहां का तापमान 47.7 डिग्री था।

Image credits: social media
Hindi

वृंदावन

कृष्ण की नगरी वृंदावन में भी संडे को रिकॉर्ड गर्मी पड़ी। यहां का तापमान 47.5 डिग्री पहुंच गया।

Image credits: social media
Hindi

झांसी

वीरांगना झांसी की नारी की नगरी झांसी में भी रविवार को गर्मी ने कहर बरपाया। कल यहां का तापमान 47.2 डिग्री पर था। अभी तापामान और बढ़ेगा।

Image credits: social media
Hindi

जैसलमेर

राजस्थान का रेगिरस्तान जैसलमेर में तो इस वक्त भीषण गर्मी का दौर जारी है। रविवार को यहां का तापमान भी 47 डिग्री के करीब जा पहुंचा।

Image credits: social media
Hindi

कोटा

शिक्षानगरी से मशहूर कोटा शहर भी भीषण गर्मी के चलते भट्टी सा तप रहा है। संडे को यहां का तापमान 46 डिग्री पार जा पहुंचा

Image credits: social media

माधवी राजे को न देखा-न बात, फिर भी कैसे दिल दे बैठे थे माधवराव सिंधिया

ट्रेन से आई थी माधवी राजे सिंधिया की बारात, नेपाल से रहा खास रिश्ता

पिता प्रधानमंत्री-पति मिनिस्टर, फिर भी सिंपल Life थीं सिंधिया की मां

दिग्विजय की सीट पर बंपर मतदान, जानिए सिंधिया और शिवराज सिंह का हाल...