रेल यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। अब उन्हें रेलवे स्टेशन से टिकट लेने के लिए भी नकद पैसा नहीं देना पड़ेगा।
मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के रानी कमलापति सहित सभी रेलवे स्टेशनों को कैशलेस किया जा रहा है।
कैशलेस सिस्टम की शुरुआत भोपाल स्टेशन से की गई। यहां अच्छा रिस्पांस मिलने के बाद अब भोपाल के सभी स्टेशनों को कैशलेस किया जा रहा है।
रेलवे द्वारा टिकट का पेमेंट यूपीआई के माध्यम से करने का इंतजाम किया जा रहा है। इसके लिए सभी स्टेशनों पर क्यूआर (QR) कोड लगाए जाएंगे।
अब तक लोगों को रेलवे स्टेशनों पर टिकट लेने सहित अन्य सुविधाओं के लिए कैश देना पड़ता था। लेकिन अब उन्हें जेब में कैश रखने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
कैशलेस सिस्टम भोपाल के सभी स्टेशनों पर शुरु करने के लिए रेलवे बोर्ड को एक प्रस्ताव भेजा गया है। वहां से आदेश आते ही सभी स्टेशनों पर सुविधा शुरू हो जाएगी।
सभी जगह कैशलेस सुविधा होने से अब ग्राहक को कैश साथ में रखने की जरूरत नहीं होगी। इससे जेब कटने सहित पैसा चोरी होने की समस्या भी नहीं रहेगी।