MP GIS 2025 : दुनिया के अरबतियों को परोसी जाएंगी ये 70 स्पेशल डिशेज
Hindi

MP GIS 2025 : दुनिया के अरबतियों को परोसी जाएंगी ये 70 स्पेशल डिशेज

समिट में परोसे जाने वाले फूड आइटम्स की खासियतें
Hindi

समिट में परोसे जाने वाले फूड आइटम्स की खासियतें

MP GIS 2025: ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2025 में मध्यप्रदेश की सांस्कृतिक और पारंपरिक व्यंजनों की ब्रांडिंग, इंदौर, ग्वालियर और भोपाल की 70 खास डिशेज मेन्यू में शामिल।

Image credits: X
शामिल होंगे 70 से अधिक व्यंजन
Hindi

शामिल होंगे 70 से अधिक व्यंजन

ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (MP GIS 2025) में मेहमानों के लिए एक खास भोज तैयार किया जा रहा है। इसमें 70 से अधिक व्यंजन शामिल होंगे। सभी व्यंजन खास आकर्षण रहेंगे।

Image credits: X
विदेशी मेहमानों के लिए 125 शेफ तैयार करेंगे शाही भोज
Hindi

विदेशी मेहमानों के लिए 125 शेफ तैयार करेंगे शाही भोज

ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में भाग लेने वाले विदेशी मेहमानों और उद्योगपतियों को प्रदेश के पारंपरिक स्वाद से परिचित कराने के लिए 125 से अधिक शेफ विशेष रूप से व्यंजन तैयार करेगी। 

Image credits: X
Hindi

पारंपरिक भारतीय व्यंजनों के साथ-साथ कॉन्टिनेंटल डिशेज़

यहां मध्य प्रदेश की पारंपरिक खानपान विरासत भी ब्रांडिंग का हिस्सा होगी। जिसमें इंदौर, ग्वालियर, भोपाल, मालवा, निमाड़, बुंदेलखंड और बघेलखंड की विशेष डिशेज मेन्यू में शामिल हैं।

Image credits: X
Hindi

ये 5 आइटम्स होंगे खास

  1. मालवा का दाल बाफला 
  2. निमाड़ का दाल-पानिया 
  3. ग्वालियर की गराडू चाट, आलू टिक्की 
  4. भोपाल की पनीर हलीमा सुल्तान, गोभी मुसल्लम, अवध बिरयानी 
  5. इंदौर की साबूदाना खिचड़ी, दहीबड़ा, हींग कचौरी
Image credits: X
Hindi

ये फूड आइटम्स भी होंगे बेहद खास

दाल बाफला: राजस्थान और मध्य प्रदेश का पसंदीदा व्यंजन, जो घी में डूबा हुआ होता है। मिलेट्स आधारित व्यंजन: सेहतमंद और पोषण से भरपूर मिलेट्स से तैयार रोटी और पुलाव परोसे जाएंगे।

Image credits: X
Hindi

5 तरह की चाट और 15 स्वीट्स का स्वाद

मेन्यू में हींग, आलू-प्याज की कचोरी, 5 प्रकार की चाट, मालपुआ, जलेबी-रबड़ी, मलाई सैंडविच, कुदकी की शुगर-फ्री खीर, मशरूम-ब्रोकली की खिचड़ी, आलू-गोभी-मूली-पनीर के पराठे भी रहेंगे।

Image credits: X
Hindi

इंटरनेशनल टेस्ट भी मिलेगा

 समिट में सिर्फ भारतीय व्यंजन ही नहीं, बल्कि इंटरनेशनल डिशेज भी मेहमानों को परोसेंगे। जिनमें थाई करी और जैसमिन राइस, वाइल्ड बेरी चीज केक और चाइनीज और कॉन्टिनेंटल फूड होंगे।

Image credits: X
Hindi

MP GIS 2025 में दिग्गज उद्योगपतियों का जुटान

MP GIS 2025 में देश-विदेश के बड़े उद्योगपति शामिल होंगे। इनमें मुकेश अंबानी, गौतम अडानी, कुमार मंगलम बिड़ला, आनंद महिंद्रा, अजीम प्रेमजी और उदय कोटक जैसे बड़े नाम हैं।

Image credits: X

इस IAS अफसर ने इस्लाम को लेकर दिया विवादित बयान, मचा हंगामा

Thar दो तब बारात लेकर आएंगे! दूल्हे की डिमांड पर दूल्हन ने पलटा पासा

Mahashivratri 2025: महाकाल दर्शन का नया शेड्यूल जारी, जानें पूरी डिटेल

शिवराज सिंह के बेटे की शादी में नई परंपरा, जोड़े ने लिया 'आठवां वचन'