Hindi

46 लाख लोगों ने देखा CM फडणवीस की पत्नी का Video, दिग्विजय भी हुए फैन

Hindi

महाराष्ट्र CM की पत्नी फिर चर्चा में...

महाराष्ट्र CM देवेंद्र फडनवीस की पत्नी अमृता फडनवीस अपने अलग अंदाज के चलते चर्चा में बनी रहती हैं। अब उनकी तारीफ MP के पूर्व CM दिग्विजय सिंह ने की है। जिसके कारण चर्चा में हैं।

Image credits: facebook
Hindi

वीडियो गाना खूब हो रहा वायरल

दरअसल, अमृता फडनवीस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें वह गाना गाती हुई दिख रही हैं। इस गाने उनके इस इस गाने को दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है।

Image credits: facebook
Hindi

जब दिग्विजय सिंह ने की जमकर तारीफ

दिग्विजय सिंह फेसबुक पर यह वीडियो शेयर करते लिखा-धन्यवाद Amruta Fadnavis जी आपके श्रीमुख से गुरु नानक जी के शब्दों पर गाए हुए “शबद” सुनें। बहुत अच्छा लगा।

Image credits: facebook
Hindi

46 लाख लोग देख चुके इनका गाना

अमृता फडणवीस के इन नए गाने के बोल "कोई बोले राम राम, कोई खुदा" हैं, जो 24 अक्टूबर को टी-सीरीज के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर रिलीज हुआ है। अब तक इसको 46 लाख  लोग देख चुके हैं।

Image credits: facebook
Hindi

बैंकर, एक्ट्रेस, सिंगर भी हैं अमृता

बता दें कि अमृता फडणवीस एक इंडियन बैंकर, एक्ट्रेस, सिंगर और सामाजिक कार्यकर्ता हैं।  वह वर्तमान में एक्सिस बैंक के उपाध्यक्ष के पद पर हैं। 

Image credits: Amruta Fadnavis @facebook.
Hindi

स्टाइलिश पहनावे को लेकर चर्चा

महाराष्ट्र के CM देवेंद्र फडणवीस के पत्नी अमृता फडणवीस सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं। उनकी फोटो और वीडियो खूब शेयर होते हैं। वहीं उनके स्टाइलिश पहनावे को लेकर चर्चा रहती है।

Image credits: Amruta Fadnavis @facebook

आश्रम में गंदा खेल, बाबा का मोबाइल देख पुलिस भी रह गई दंग

पुणे से बेंगलुरु तक का सफर 14 की जगह सिर्फ़ 7 घंटे? जानिए कैसे

योगी से फणडवीस तक, इन मुख्यमंत्रियों ने कहां किया योगा..देखिए फोटोज

Weather Alert: मुंबई पर फिर मंडराया बारिश का खतरा! IMD का ऑरेंज अलर्ट