महाराष्ट्र के ठाणे में पत्नी के अकेले वॉक पर जाने से नाराज पति ने दिया तीन तलाक। पत्नी ये सुनकर सन्न रह गई। 2019 में बैन इस प्रथा पर पुलिस ने मामला दर्ज किया। जानें क्या हुआ था।
31 वर्षीय व्यक्ति ने 25 वर्षीय पत्नी को मामूली बात पर 'तीन तलाक' दे दिया। पुलिस ने मुस्लिम महिला (विवाह अधिकार संरक्षण) अधिनियम और आपराधिक धमकी की धाराओं के तहत FIR दर्ज की है।
मुंब्रा की रहने वाले आरोपी ने मंगलवार को अपनी पत्नी के पिता को फोन कर बताया कि वह 'ट्रिपल तलाक' के जरिए अपनी शादी खत्म कर रहा है। कारण मात्र इतना था कि पत्नी अकेले वॉक पर गई थी।
पत्नी ने इस घटना की शिकायत पुलिस से की, जिसके बाद पुलिस ने बुधवार को आरोपी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की। ठाणे पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि मामले की जांच जारी है।
सुप्रीम कोर्ट ने 22 अगस्त 2017 को ट्रिपल तलाक को असंवैधानिक करार दिया था। केंद्र सरकार ने इसको अपराध की श्रेणी में शामिल किया।अब इसमें दोषी पाए जाने पर 3 साल की सजा का प्रावधान है।
1400 साल पुरानी इस प्रथा को खत्म करने के लिए सरकार ने सख्त कदम उठाए थे। बावजूद इसके, तीन तलाक के मामले अब भी सामने आ रहे हैं।
तीन तलाक पर बैन के बावजूद ऐसे मामले समाज में मौजूद कानून और जागरूकता के प्रभाव पर सवाल खड़े करते हैं। यह घटना दिखाती है कि तीन तलाक को रोकने के लिए कठोर कदम उठाने की जरूरत है।