Hindi

महाराष्ट्र के 31वें CM बनेंगे देवेंद्र फडणवीस...जानें उनकी अनोखी कहानी

Hindi

जमीन से जुड़े और क्षितिज पर नजर रखने वाले राजनेता

ज़मीन से जुड़े लोगों और क्षितिज पर नज़र रखने वाले एक चतुर राजनेता, 54 वर्षीय देवेंद्र फडणवीस महाराष्ट्र के 31वें मुख्यमंत्री बन गए हैं। जानिए उनकी सफलता की कहानी।

Image credits: x
Hindi

मृदुभाषी और सुशिक्षित

वे एक गंभीर प्रशासक हैं। एक दशक से भी अधिक समय में फडणवीस PM मोदी और गृह मंत्री अमित शाह की सबसे भरोसेमंद और विश्वसनीय टीम के सदस्यों में से एक के रूप में उभरे हैं।

Image credits: x
Hindi

'मिस्टर क्लीन' की छवि वाले नेता हैं फडणवीश

'मिस्टर क्लीन' की छवि और 'कॉमन मैन' के चेहरे वाले भाजपा नेता ने राजनीति में कई दिग्गजों को पीछे छोड़ दिया। महायुति की शानदार जीत के सूत्रधार फडणवीस गुरूवार को CM की शपथ लेंगे।

Image credits: x
Hindi

"मी पुन्हा यिन" को किया चरितार्थ

फडणवीस शिवसेना और NCP के अलावा 1 दर्जन से अधिक छोटी पार्टियों संग गठबंधन चलाते हैं। उनका कथन "मी पुन्हा यिन" (मैं फिर आऊंगा) ने साबित कर दिया है कि वे वापसी करने वाले व्यक्ति हैं।

Image credits: x
Hindi

देव भाऊ को PM मोदी ने 10 साल पहले ही बताया था CM मैटेरियल

2014 के विधानसभा चुनावों से पहले मोदी ने कहा था "देश में नरेंद्र, प्रदेश में देवेंद्र" और शाह ने उन्हें महाराष्ट्र का वर्तमान और भावी CM बताया था। उनके करीबी देव भाऊ बुलाते हैं।

Image credits: x
Hindi

पिता MLC तो मां थीं सोसाइटी निदेशक

राज्य की मराठा-प्रधान राजनीति में ब्राह्मण चेहरे के रूप में अलग पहचान बनाई। उनके पिता गंगाधर राव   नागपुर से MLC और मां सरिता फडणवीस विदर्भ हाउसिंग क्रेडिट सोसाइटी की निदेशक थीं।

Image credits: x
Hindi

कितना पढ़ें लिखे हैं देवेंद्र फडणवीस

22 जुलाई 1970 को जन्मे फडणवीस ने नागपुर विश्वविद्यालय से लाॅ ग्रेजुएट, बिजिनेस मैनेजमेंट में PG की डिग्री और DSE बर्लिन से प्रोजेक्ट मैनेजमेंट में डिप्लोमा प्राप्त किया है।

Image credits: x
Hindi

खाने के शौकीन हैं देवेंद्र

उनकी पत्नी अमृता एक्सिस बैंक से जुड़ी हैं। उनकी एक बेटी दिविजा है। वह खाने के शौकीन हैं। संगीत और फिल्मों से प्यार करते हैं। खेल, समसामयिक और इंटरनेशनल मामलों पर गहरी नजर रखते हैं।

Image credits: x
Hindi

अब तक का दूसरा सबसे युवा मेयर होने का प्राप्त है गौरव

उन्होंने 1992 और 1997 में लगातार 2 बार नागपुर नगर निगम के निर्वाचित सदस्य रहे। नागपुर मेयर के रूप में उन्हें भारत में अब तक का दूसरा सबसे युवा मेयर होने का गौरव प्राप्त है।

Image credits: x

नहीं जानते होंगे देवेंद्र फडणवीस के सीक्रेट, पत्नी का रोमांस पर खुलासा

RSS प्रमुख क्यों चाहते हैं कि भारतीय जोड़े कम से कम 3 बच्चे पैदा करें!

पहली बार सामने आया शिंदे का दर्द, कर दिया महाराष्ट्र CM पर बड़ा खुलासा

डिजिटल अरेस्ट का डर दिखाकर युवती का साथ हुआ रोंगटे खड़े करने वाला कांड