Hindi

नहीं जानते होंगे देवेंद्र फडणवीस के सीक्रेट, पत्नी का रोमांस पर खुलासा

Hindi

देवेंद्र फडणवीस ही महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री

महाराष्ट्र में 10 दिन तक चली सियासी उठापठक के बाद क्लियर हो गया कि देवेंद्र फडणवीस ही CM होंगे। उनके राजनीतिक सफर के बार में सब जानते हैं। लेकिन कम लोगों को उनकी लव स्टोरी पता है।

Image credits: social media
Hindi

पत्नी को पॉलीटिक्स पसंद नहीं थी

फडणवीस को यहां तक पहुंचने में उनकी पत्नी अमृता का बहुत बड़ा हाथ है। जो उनका हर कदम पर साथ देती हैं। राजनीति में भी सक्रिय रहती हैं। एक समय था जब उनको पॉलीटिक्स पसंद नहीं थी।

Image credits: social media
Hindi

देवेंद्र फडणवीस की लव स्टोरी

देवेंद्र और अमृता की शादी साल 2005 में हुई थी। दोनों को लव स्टोरी काफी दिलचस्प है, दोनों की पहली मुलाकात एक कॉमन फ्रेंड शैलेश जोगलेकर के जरिए हुई थी। 

Image credits: social media
Hindi

देवेंद्र फडणवीस के सास-ससुर डॉक्टर

 अमृता पेशे से एक बैंकर हैं, वह महाराष्ट्र के मशहूर नेत्र रोग विशेषज्ञ शरद रानाडे और स्त्री रोग विशेषज्ञ चारुलता रानाडे की बेटी हैं। कभी सोचा नहीं था वह राजनेता की बीवी बनेंगी।

Image credits: social media
Hindi

अमृता-देवेंद्र की वो 90 मिनट की मुलाकात

अमृता की देवेंद्र से पहली मुलाकात शैलेश जोगलेकर के घर पर हुई थी। 90 मिनट की इस मीटिंग में दोनों एक दूसरे को दिल दे बैठे थे। खुद अमृता कहती हैं वह डेढ़ घंटे सबसे यादगार था।

Image credits: social media
Hindi

इंटरव्यू देवेंद्र फडणवीस पर खुलासा

अमृता ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि देवेंद्र फडणवीस बिलकुल रोमांट‍िक नहीं हैं। लेकिन वह एक अच्छे पति हैं। वो हमेशा अक्सर अपने काम में लगे रहते हैं।

Image credits: Our own
Hindi

देवेंद्र फडणवीस को रोमांस नहीं आता

 अमृता ने बताया था कि देवेंद न तो शादी से पहले रोमांट‍िक थे और न बाद में रहे। उन्हें रोमांस उतना पसंद नहीं है, जितनी राजनीति में दिलचस्पी है।

Image credits: Twitter

RSS प्रमुख क्यों चाहते हैं कि भारतीय जोड़े कम से कम 3 बच्चे पैदा करें!

पहली बार सामने आया शिंदे का दर्द, कर दिया महाराष्ट्र CM पर बड़ा खुलासा

डिजिटल अरेस्ट का डर दिखाकर युवती का साथ हुआ रोंगटे खड़े करने वाला कांड

शिंदे की क्यों अचानक बिगड़ी तबीयत, फोन भी हुआ स्विच ऑफ...क्या है माजरा