मुंबई में 'डिजिटल अरेस्ट' का झांसा देकर साइबर क्रिमिनलों ने युवती को वीडियो कॉल पर कपड़े उतारने को विवश किया और रुपये भी ठग लिए। जानें इस चौंकाने वाली घटना का डिटेल।
मुंबई के बोरीवली ईस्ट में एक 26 वर्षीय युवती से साइबर ठगी का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जालसाजों ने 'डिजिटल अरेस्ट' का बहाना बनाकर उसे 1.7 लाख रुपये ठग लिए।
फार्मास्युटिकल कंपनी में कार्यरत युवती को एक कॉल आई कि वह जेट एयरवेज के नरेश गोयल से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में सस्पेक्टेड है। कॉलर ने खुद को दिल्ली पुलिस का अधिकारी बताया।
उसने दावा किया कि उसे 'डिजिटल अरेस्ट' किया जा रहा है। धोखेबाजों ने महिला को होटल रूम बुक कर वीडियो कॉल पर पूछताछ जारी रखने को कहा।
साइबर क्रिमिनलों ने बॉडी वेरिफिकेशन के नाम पर युवती को कपड़े उतारने और बैंक डिटेल्स के लिए मजबूर किया। डर और भ्रम में युवती ने उनकी मांगें मान लीं और 1.7 लाख रुपये ट्रांसफर कर दिए।
युवती को धोखाधड़ी का एहसास होने पर उसने 28 नवंबर को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने घटना को गंभीरता से लेते हुए बीएनएस और आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मुंबई पुलिस ने लोगों को सतर्क रहने और 'डिजिटल अरेस्ट' जैसे फ्रॉड से बचने को कहा है। कहा गया है कि किसी भी संदिग्ध कॉल के झांसे में न आए और साइबर क्राइम की सूचना तुरंत पुलिस को दें।
इस तरह की घटनाएं पहले भी सामने आई हैं। हाल ही में वर्धमान समूह के अध्यक्ष से भी इसी तरीके से 7 करोड़ रुपये ठग लिए गए थे। सतर्क रहें, सुरक्षित रहें।