प्रतिमा मुंडे जो कि 10 बीड से सासंद रही हैं। वह गोपीनाथ मुंडे की बेटी हैं, महाराष्ट्र में वह बीजेपी का चर्चित चेहरा हैं। इस बार उनको लोकसभा और विधानसभा दोनों में ही टिकट गया।
महाराष्ट्र की रावेर सीट से सांसद रक्षा खडसे मोदी सरकार में मंत्री हैं। वह बीजेपी के कद्दावर नेता रहे एकनाथ खडसे की बहू हैं। उनकी गिनती प्रदेश के पावरफुल लीडर में होती है।
निर्दलीय सांसद बनने वाली नवनीत राणा की गिनती महाराष्ट्र के तेज-तर्रार नेता में होती है। वह सभी मुद्दों पर दमखम से अपनी राय रखती हैं। इन दिनो महाराष्ट्र चुनाव में प्रचार कर रही हैं।
महाराष्ट्र के सोलापुर से कांग्रेस सांसद प्रणीति शिंदे की गिनती भी महाराष्ट्र के चर्चित और पावरफुल लेडी में होती है। वे देश के गृहमंत्री रहे सुशील कुमार शिंदे की बेटी हैं।
नमिता मुंदडा (नमिता मुंदडा पूर्व मंत्री विमलाताई मुंदडा की बहू हैं, नमिता को बीजेपी ने साल 2014 में बीड से प्रत्याशी बनाया था, हलांकि अब वह राजनीति में ज्यादा एक्टिव नहीं हैं।
पूनम महाजन बीजेपी पार्टी से दो बार की सांसद रही हैं। लेकिन इस बार ना तो उन्हें लोकसभा में टिकट दिया और ना ही विधानसभा में...वह महाराष्ट्र के कद्दावर नेता प्रमोद महाजान की बेटी हैं।
प्रियंका चतुर्वेदी महाराष्ट्र से राज्यसभा की सांसद और शिवसेना (यूबीटी) की नेता हैं । पीएम मोदी की तारीफ कर चर्चा में आ गई हैं। इससे पहले वह कांग्रेस पार्टी में थीं।