महाराष्ट्र की 7 खूबसूरत-पावरफुल महिला नेता, एक भी नहीं लड़ रही चुनाव?
Maharashtra Nov 06 2024
Author: Arvind Raghuwanshi Image Credits:social media
Hindi
10 सासंद रहीं प्रतिमा मुंडे
प्रतिमा मुंडे जो कि 10 बीड से सासंद रही हैं। वह गोपीनाथ मुंडे की बेटी हैं, महाराष्ट्र में वह बीजेपी का चर्चित चेहरा हैं। इस बार उनको लोकसभा और विधानसभा दोनों में ही टिकट गया।
Image credits: social media
Hindi
रक्षा खडसे मोदी सरकार में मंत्री
महाराष्ट्र की रावेर सीट से सांसद रक्षा खडसे मोदी सरकार में मंत्री हैं। वह बीजेपी के कद्दावर नेता रहे एकनाथ खडसे की बहू हैं। उनकी गिनती प्रदेश के पावरफुल लीडर में होती है।
Image credits: social media
Hindi
खूबसूरती में नवनीत राणा का कोई तोड़ नहीं
निर्दलीय सांसद बनने वाली नवनीत राणा की गिनती महाराष्ट्र के तेज-तर्रार नेता में होती है। वह सभी मुद्दों पर दमखम से अपनी राय रखती हैं। इन दिनो महाराष्ट्र चुनाव में प्रचार कर रही हैं।
Image credits: social media
Hindi
पिता रहे सीएम और गृहमंत्री
महाराष्ट्र के सोलापुर से कांग्रेस सांसद प्रणीति शिंदे की गिनती भी महाराष्ट्र के चर्चित और पावरफुल लेडी में होती है। वे देश के गृहमंत्री रहे सुशील कुमार शिंदे की बेटी हैं।
Image credits: Our own
Hindi
पूर्व मंत्री बहू अब राजनीति में नहीं एक्टिव
नमिता मुंदडा (नमिता मुंदडा पूर्व मंत्री विमलाताई मुंदडा की बहू हैं, नमिता को बीजेपी ने साल 2014 में बीड से प्रत्याशी बनाया था, हलांकि अब वह राजनीति में ज्यादा एक्टिव नहीं हैं।
Image credits: social media
Hindi
पूनम महाजन 2 बार से बीजेपी सांसद
पूनम महाजन बीजेपी पार्टी से दो बार की सांसद रही हैं। लेकिन इस बार ना तो उन्हें लोकसभा में टिकट दिया और ना ही विधानसभा में...वह महाराष्ट्र के कद्दावर नेता प्रमोद महाजान की बेटी हैं।
Image credits: social media
Hindi
शिवसेना में होकर करती मोदी की तारीफ
प्रियंका चतुर्वेदी महाराष्ट्र से राज्यसभा की सांसद और शिवसेना (यूबीटी) की नेता हैं । पीएम मोदी की तारीफ कर चर्चा में आ गई हैं। इससे पहले वह कांग्रेस पार्टी में थीं।