Hindi

सरसी आइलैंड: MP का 'स्विटजरलैंड', जानें इसकी खासियतें

Hindi

सरसी आइलैंड रिसॉर्ट की खूबसूरती है खास

ये कोई थाईलैंड या स्विट्जरलैंड नहीं बल्कि MP के शहडोल के बाण सागर बाध में बना सरसी आइलैंड रिसॉर्ट है, जिसमें ईको हट्स, रेस्टोरेंट और अन्य रोमांचक सुविधाएं हैं। जानें इसकी खासियत।

Image credits: X
Hindi

पर्यटक् हो जाते हैँ रोमांचित

मध्य प्रदेश के बाणसागर डैम के बैकवाटर पर स्थित सरसी आइलैंड अब पर्यटकों के लिए एक रोमांचक और आकर्षक स्थल बनकर तैयार हो गया है।

Image credits: X
Hindi

30 एकड़ में फैल है ये आईलैंड

नौसेना के रिटायर्ड अफसर रजेंद्र निगम द्वारा खोजा गया यह 30 एकड़ का आइलैंड खंडवा के हनुवंतिया जैसा अनुभव प्रदान करता है।

Image credits: X
Hindi

15 एकडं में बना है रिसॉर्ट

इस 15 एकड़ क्षेत्र में बनाए गए रिसॉर्ट में ईको हट्स, आकर्षक रेस्टोरेंट, स्वीमिंग पूल, जिम, लाइब्रेरी, बच्चों के लिए प्ले एरिया और एडवेंचर स्पोर्ट्स जैसी आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध हैं।

Image credits: X
Hindi

5 Km तक वोट से करना होगा सफर

रिसॉर्ट तक पहुंचने के लिए पर्यटकों को 3-5 किमी की दूरी बोट के माध्यम से तय करनी होगी। इसके लिए दो घाट, मार्कण्डेय और इटमा, चालू किए गए हैं।

Image credits: X
Hindi

मुख्यमंत्री ने किया उद्घाटन

शनिवार को CM डा. मोहन यादव ने इस आइलैंड रिसॉर्ट का लोकार्पण किया। यह के लिए अब पूरी तरह से खुल चुका है। आइलैंड बांधवगढ़ नेशनल पार्क और मैहर के पर्यटकों के लिए  आकर्षण बनकर उभरा है।

Image credits: X
Hindi

विशेष सुविधाएं और आकर्षण

इसमें 10 ईको हट्स, कॉन्फ्रेंस हॉल, स्पीड बोटिंग, वेडिंग डेस्टिनेशन और गोल्फ कोर्स जैसी सुविधाएं हैं। इसके अलावा, ₹1.25 करोड़ की लागत से स्वीमिंग पूल और लेडस्केपिंग भी की गई है।

Image credits: X
Hindi

रिटायर्ड अफसर की मेहनत का नतीजा

रिटायर्ड अफसर और MP पर्यटन विकास निगम के पूर्व सलाहकार रजेंद्र निगम ने 2022 में इसको खोजा। उन्होंने अपने खर्च पर इसकी रिपोर्ट तैयार की और केंद्र सरकार से 35 करोड़ की मंजूरी दिलाई।

Image credits: X
Hindi

ईको-टूरिज्म और लग्जरी सुविधाओं का अद्भुत मिश्रण

सरसी आइलैंड रिसॉर्ट ईको-टूरिज्म और लग्जरी सुविधाओं का एक अद्भुत मिश्रण है, जो मध्य प्रदेश के पर्यटन को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए तैयार है।

Image credits: X

अकेले टहलने जाने पर पति ने पत्नी को दिया 'तीन तलाक'

ईवीएम विवाद: महाराष्ट्र चुनाव में क्या हुआ? अब चुनाव आयोग ने बताया

डिप्टी CM बनने के बाद एकनाथ शिंदे की एक ही चाहत, BJP ने दिए 3 विकल्प

राहुल नार्वेकर बनेंगे विधानसभा अध्यक्ष, जानें कैसे शुरू हुआ उनका सफर