बैंक मैनेजर लेडी 11 साल छोटे शोएब को दे बैठी दिल, लेकिन मिली भयानक मौत
Maharashtra Jan 11 2024
Author: Arvind Raghuwanshi Image Credits:social media
Hindi
बर्थडे वाले दिन दी गर्लफ्रेंड को मौत
मुंबई से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। जहां एक गैराज वाले युवक ने महिला बैंक मैनेजर की बेरहमी से हत्या कर दी। जिस दिन महिला का मर्डर हुआ उसी दिन उसका जन्मदिन था।
Image credits: social media
Hindi
11 साल छोटे गैरेज वाले से हुआ प्यार
35 साल की बैंक मैनेजर अमित कौर का 11 साल छोटे गैरेज में काम करने वाले शोएब शेख (24 साल) से अफेयर था। जबकि सोहेब उससे उम्र में करीब 11 साल बड़ा था।
Image credits: social media
Hindi
सोशल मीडिया पर दोस्ती हुई थी
अमित कौर और शोएब की तीन महीने पहे सोशल मीडिया पर दोस्ती हुई थी।दोनों में अफेयर हो गया। कुछ दिन पहले शोएब को शक हुआ कि अमित का कहीं और अफेयर चल रहा है, इसी वजह से मार डाला।
Image credits: google
Hindi
बैंक में मैनेजर थी अमित कौर
अमित कौर नवी मुंबई के जमुईनगर बैंक में मैनेजर थी और वो सायन कोलीवाड़ा में मां और छोटी बेटी के साथ रहती थी। रोजाना कोलीवाड़ा से जुईनगर की बैंक जाती थी।
Image credits: social media
Hindi
मार कर होटल में छोड़ गया लाश
8 जनवरी को अमित कौर का बर्थडे था। शोएब ने उसे होटल में बर्थडे मनाने के लिए बुलाया, दोनों ने पहले बर्थड़े सेलिब्रेट किया। फिर हत्या कर दी और लाश को होटल में ही छोड़ गया।
Image credits: social media
Hindi
हत्या का जुर्म कबूला
आरोपी शोएब को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पहले वो गुमराह करता रहा। लेकिन बाद में डंडे की मार में उसने जुर्म कबूल कर लिया।