क्रूर बने सगे भैया-भाभी: बहन के हाथ-पैर काटे, गर्दन के किए टुकड़े
Maharashtra Sep 07 2024
Author: Arvind Raghuwanshi Image Credits:social media
Hindi
जरा सी बात पर क्रूर बने भैया-भाभी
महाराष्ट्र के पुणे से एक ऐसी सनसनीखेज खबर सामने आई है। जहां कलयुगी भैया और भाभी ने मिलकर जरा सी बात पर अपनी ही सगी बहन का मर्डर कर दिया।
Image credits: social media
Hindi
भाई ने छोटे-छोटे टुकड़ों में बहन को काटा
भैया-भाभी ने इतने बड़े हैवान थे कि उन्होंने बहन का पहला गला काटा, फिर उसके दोनों हाथ-पैर काट दिए। इसके बाद पूरी बॉडी को छोटे-छोटे टुकड़ों में काट दिया।
Image credits: social media
Hindi
उफनती नदी में फेंक दी बहन की लाश
पति-पत्नी ने हत्या के बाद शरीर के सभी पार्ट्स एक बोरी में भरकर उफनती नदी में फेंक दिया। ताकि कोई सबूत नहीं बचे। लेकिन उसका धड़ एक नदी किनारे आ गया और मामला पुलिस तक जा पहुंचा।
Image credits: social media
Hindi
आरोपी ने किया जुर्म कबूल
पुलिस ने आधे शव को कब्जे में लेकर जांच-पड़ताल की और पीएम के बाद आरोपी भाई और भाभी को गिरफ्तार कर लिया गया। दोनों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है।
Image credits: social media
Hindi
भाई अशफाक और भाभी हमीदा
पुलिस ने महिला के शव की पहचान सकीना खान के रूप में की, जिसकी हत्या उसके भाई अशफाक और भाभी हमीदा ने 26 अगस्त को की थी। वजह एक मकान था।
Image credits: social media
Hindi
भैया-भाभी ने इसलिए की क्रूरता
सकीना एक झुग्गी में रहती थी, जिसे भाई-भाभी हथियाना चाहते थे। इसलिए उन्होंने सकीना के साथ यह क्रूरता की। बर्बरता इतनी दर्दनाक थी कि उसे देखकर पुलिस भी हैरान थी।