क्रूर बने सगे भैया-भाभी: बहन के हाथ-पैर काटे, गर्दन के किए टुकड़े
Hindi

क्रूर बने सगे भैया-भाभी: बहन के हाथ-पैर काटे, गर्दन के किए टुकड़े

जरा सी बात पर क्रूर बने भैया-भाभी
Hindi

जरा सी बात पर क्रूर बने भैया-भाभी

महाराष्ट्र के पुणे से एक ऐसी सनसनीखेज खबर सामने आई है। जहां कलयुगी भैया और भाभी ने मिलकर जरा सी बात पर अपनी ही सगी बहन का मर्डर कर दिया।

Image credits: social media
भाई ने छोटे-छोटे टुकड़ों में बहन को काटा
Hindi

भाई ने छोटे-छोटे टुकड़ों में बहन को काटा

भैया-भाभी ने इतने बड़े हैवान थे कि उन्होंने बहन का पहला गला काटा, फिर उसके दोनों हाथ-पैर काट दिए। इसके बाद पूरी बॉडी को छोटे-छोटे टुकड़ों में काट दिया।

Image credits: social media
उफनती नदी में फेंक दी बहन की लाश
Hindi

उफनती नदी में फेंक दी बहन की लाश

पति-पत्नी ने हत्या के बाद शरीर के सभी पार्ट्स एक बोरी में भरकर उफनती नदी में फेंक दिया। ताकि कोई सबूत नहीं बचे। लेकिन उसका धड़ एक नदी किनारे आ गया और मामला पुलिस तक जा पहुंचा।

Image credits: social media
Hindi

आरोपी ने किया जुर्म कबूल

पुलिस ने आधे शव को कब्जे में लेकर जांच-पड़ताल की और पीएम के बाद आरोपी भाई और भाभी को गिरफ्तार कर लिया गया। दोनों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है।

Image credits: social media
Hindi

भाई अशफाक और भाभी हमीदा

पुलिस ने महिला के शव की पहचान सकीना खान के रूप में की, जिसकी हत्या उसके भाई अशफाक और भाभी हमीदा ने 26 अगस्त को की थी। वजह एक मकान था।

Image credits: social media
Hindi

भैया-भाभी ने इसलिए की क्रूरता

सकीना एक झुग्गी में रहती थी, जिसे भाई-भाभी हथियाना चाहते थे। इसलिए उन्होंने सकीना के साथ यह क्रूरता की। बर्बरता इतनी दर्दनाक थी कि उसे देखकर पुलिस भी हैरान थी।

Image credits: social media

'गर्लफ्रेंड' के खतरनाक इरादे, 1st डेट पर बॉयफ्रेंड को देने वाली थी मौत

नाबालिग दोस्तों की पार्टी : 13 साल की लड़की को शराब पिलाकर किया रेप

बदलपुर मामले की जांच करेंगी आरती, जानें कैसे बनी डॉक्‍टर से IPS

Badlapur : कानून हाथ में लेने वाले 40 गिरफ्तार 300 के खिलाफ FIR दर्ज