हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट से निर्वाचित हुईं सांसद कंगना रनौत से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है। चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर सीआईएसएफ की जवान ने उन्हें थप्पड़ मार दिया है।
लोकसभा चुनाव जीतने के बाद कंगना आज दिल्ली पहुचंने के लिए चंडीगढ़ एयरपोर्ट पहुंची थीं। बताया जाता है कि जवान ने सिक्योरिटी के चेक के दौरान इस घटना को अंजाम दिया।
दरअसल, कंगना किसान आंदोलन में महिला लेकर एक बयान दिया गया था। इस बयान से सीआईएसएफ की महिला जवान कुलविंदर कौर आहत थी। इसलिए आज उन्होंने कंगना को थप्पड़ मारा है।
फिहलाल सीआईएसएफ महिला जवान कुलविंदर को कमांडेंट के कमरे में बैठाया गया है। वहीं कंगना ने इस मामले को लेकर चंडीगढ़ पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाई है।
बता दें कि कंगना अपनी जीत से बेहद खुश हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी फोटो शेयर करते हुए बताया था कि वो संसद जा रही हैं। यह तस्वीर वायरल हो गई।
बॉलीवुड में बेहतरीन काम के लिए 4 बार नेशनल अवार्ड विनर एक्ट्रेस से कंगना रनौत अब राजनेता बन गई हैं। उन्होंने मंडी लोकसभा सीट सांसद का चुनाव जीता है।
बता दें कि कंगना ने मंडी से दिल्ली के लिए निकलते ही एक पोस्ट किया था, जिसमें उन्होंने लिखा- 'संसद की तरफ...मंडी की सांसद...दिल्ली बुला रही है। लेकिन चंडीगढ़ में यह घटना हो गई।