Hindi

पंजाब DIG हरचरण सिंह भुल्लर कौन? 'शर्मनाक' कांड में हो गए गिरफ्तार

Hindi

रोपड़ रेंज के DIG हरचरण सिंह भुल्लर

पंजाब पुलिस के IPS अफसर और रोपड़ रेंज के DIG हरचरण सिंह भुल्लर को सीबीआई ने रंगे हाथों 5 लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। उनको मोहाली से गुरुवार दोहर अरेस्ट किया है। 

Image credits: facebook@Patiala Police
Hindi

पंजाब पुलिस में हड़कंप मचा

DIG भुल्लर की गिरफ्तारी से पंजाब पुलिस में हड़कंप मच है। यह मामला मंडी गोबिंदगढ़ के एक स्क्रैप कारोबारी से जुड़ा है, जिसने भुल्लर पर हर महीने 5 लाख की रिश्वत लेने का आरोप लगाया था

Image credits: facebook@Patiala Police
Hindi

CBI ने ट्रैप बिछाकर भुल्लर को रंगेहाथ पकड़ा

तमाम आरोपों के बाद CBI ने ट्रैप बिछाया और जब गुरुवार को कारोबारी पैसे लेकर मोहाली स्थित ऑफिस से पहुंचा तो टीम ने भुल्लर को रंगेहाथ पकड़ लिया। CBI घर में पहुंची अभी जांच जारी है।

Image credits: facebook@Patiala Police
Hindi

भुल्लर 2007 बैच का IPS अधिकारी

 भुल्लर 2007 बैच का IPS अधिकारी हैं। नवंबर 2024 में उन्हें रोपड़ रेंज का DIG बनाया था। इससे पहले पटियाला रेंज डीआईजी भी रह चुके हैं।वह रूपनगर रेंज के डीआईजी भी रह चुके हैं।

Image credits: facebook@Patiala Police
Hindi

5 लाख में परिवार की इज्जत मिट्टी में मिला दी

बता दें कि भुल्लर के पिता मेजर मेहल सिंह भुल्लर भी पुलिस अधिकारी रह चुके हैं। वह 2002-2003 तक पंजाब पुलिस के DGP रह चुके हैं। जिनकी गिनती तेज तर्रार आईपीएस ऑफ‍िसरों में होती थी।

Image credits: facebook@Patiala Police
Hindi

भुल्लर के चाइना और पाक से लड़ चुके हैं जंग

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, भुल्लर के पुलिस अफसर पिता आर्मी में भी रह चुके हैं। वह चाइना वॉर, 1965 की पाक जंग, मिजोरम ऑपरेशन्स में शामिल हो चुके हैं।

Image credits: Asianet News
Hindi

CBI की तरफ से भुल्लर से पूछताछ जारी

CBI की तरफ से अभी भुल्लर से पूछताछ जारी है। लेकिन पंजाब पुलिस ने अभी कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट नहीं दिया है। इस केस ने पंजाब और चंडीगढ़ के कई अफसरों को हैरान कर दिया है।

Image credits: Asianet News

कौन हैं अमनदीप कौर? थार वाली कांस्टेबल और इंस्टा सेंसेशन फिर गिरफ्तार

14 ग्रेनेड हमला-ISI का खास, खतरनाक है हैप्पी पासिया की क्राइम कुंडली

मम्मी पापा मंत्री-दादा थे CM, जब बेटी दुल्हन बनी तो देखती रह गई दुनिया

दिल्ली में हार, टेंशन में भगवंत मान, क्या पंजाब के CM बनेंगे केजरीवाल?