CM भगवंत मान की पहली मैरिज एनिवर्सरी, पत्नी के लिए रखी स्पेशल पार्टी
Punjab Jul 07 2023
Author: Arvind Raghuwanshi Image Credits:facebook
Hindi
CM भगवंत मान ने लिखी दिल छू जाने वाली बात
सीएम भगवंत मान ने पत्नी को बधाई देते हुए अपने फेसबुक पेज पर लिखा-'मैंने भगवान से एक ही दुआ मांगी...लोग हमारी फोटो देख कर कहते हैं दोनों की किस्मत अच्छी है।
Image credits: facebook
Hindi
डॉ. गुरप्रीत कौर ने लिखा-मुझे चाहिए दो ही चीज
डॉ. गुरप्रीत कौर ने पति मान को जवाब देते हुए लिखा- भगवान से दो ही चीजें दिन-रात मांगती हूं.. एक उसका सिर पर हाथ..दूसरा तेरा साथ..!!
Image credits: google
Hindi
चंडीगढ़ क्लब में सीएम भगवंत मान की पार्टी
CM भगवंत मान ने अपनी पत्नी डॉ. गुरप्रीत कौर के लिए एनिवर्सरी की बड़ी पार्टी रखी है। यह पार्टी चंडीगढ़ क्लब में है, जो शाम को शुरू होगी।
Image credits: facebook
Hindi
दिल्ली-पंजाब के कई हस्तियां होंगी गेस्ट
पंजाब सीएम ने इस पार्टी में पंजाब के अलावा-दिल्ली के कई मंत्री-विधायकों बुलाया है। साथ ही मान ने कुछ साथी सेलिब्रिटी को भी इनवाइट किया है।
Image credits: facebook
Hindi
7 जुलाई 2022 को हुई थी शादी
पंजाब के सीएम भगवंत मान और गुरप्रीत कौर 7 जुलाई 2022 को बेहद शालीन ढंग से शादी के बंधन में बंधे थे। यह विवाह चंडीगढ़ में सीएम हाउस में रखा गया था।
Image credits: facebook
Hindi
भगवंत मान से 16 साल छोटी हैं पत्नी
डॉ. गुरप्रीत कौर सीएम भगवंत मान से उम्र में 16 साल छोटी हैं, शादी की समय CM मान की उम्र 48 तो गुरप्रीत 32 साल की थीं। जिसको लेकर कई लोगों ने कमेंट्स भी किए थे।
Image credits: facebook
Hindi
भगवंत मान की यह दूसरी शादी
भगवंत मान की यह दूसरी शादी है। पहली पत्नी इंदरजीत कौर से उनका तलाक हो गया है। जो विदेश में रहती हैं। पहली बीवी से मान को 2 बच्चे भी हैं।