Punjab

ये हैं शेर-ए-पंजाब, जिन्होंने खेलने-कूदने की उम्र में लड़ा था यु्द्ध

ये हैं शेर-ए-पंजाब के नाम से इतिहास में दर्ज महाराणा रणजीत सिंह, जिनका 27 जून, 1839 में निधन(पुण्यतिथि) हुआ था, महाराणा रणजीत सिंह ने 10 साल की उम्र में पहला युद्ध लड़ा था

Image credits: @wikipedia

18 की उम्र में महाराज रणजीत सिंह ने जीता था लाहौर

महाराजा रणजीत सिंह ने 12 साल की उम्र में गद्दी संभाली थी और 18 साल की उम्र में लाहौर जीत लिया था, अपने 40 वर्ष के शासन में अंग्रेजों को हमेशा शिकस्त दी

Image credits: @wikipedia

महाराजा रणजीत सिंह के पास था कोहिनूर

दुनिया का बेशकीमती हीरा कोहिनूर महाराजा रणजीत सिंह के खजाने की रौनक था, जिसे उनके निधन के बाद अंग्रेजों ने हड़प लिया था

Image credits: @wikipedia

कब हुआ था महाराजा रणजीत सिंह का जन्म‌?

महाराजा रणजीत सिंह का जन्म 13 नवंबर, 1780 में गुजरांवाला(अब पाकिस्तान) संधावालिया महाराजा महासिंह और राज कौर के परिवार में हुआ था

Image credits: @wikipedia

बचपन में चली गई थी एक आंख की रोशनी

बचपन में चेचक((smallpox) की वजह से महाराजा रणजीत सिंह की उल्टे आंख की रोशनी चली गई थी

Image credits: Harpreet Singh Naaz

धर्मांतरण के खिलाफ थे महाराजा रणजीत सिंह

महाराजा रणजीत सिंह धर्म निरपेक्ष थे, उन्होंने हिंदुओं और सिखों से वसूले जाने वाले जज़िया पर रोक लगाई थी, वहीं किसी को भी सिख धर्म अपनाने के लिए मजबूर नहीं किया था

Image credits: @wikipedia

काशी विश्वनाथ मंदिर और स्वर्ण मंदिर से रिश्ता

महाराज रणजीत सिंह ने ही अमृतसर के हरिमंदिर साहिब गुरुद्वार पर सोना मढ़वाया था, जिसके बाद उसे स्वर्ण मंदिर कहा जाने लगा, वहीं काशीनाथ विश्वनाथ मंदिर को एक टन सोना दान किया था

Image credits: @wikipedia

कहां हैं महाराजा रणजीत सिंह की समाधि?

महाराजा रणजीत सिंह की समाधि पाकिस्तान के लाहौर में है, रणजीत सिंह पढ़े-लिखे नहीं थी, पर राज्य में शिक्षा और कला को खूब प्रोत्साहित किया

Image credits: @wikipedia