भारत-कनाडा के बीच तनाव के बीच देश के मोस्ट वांटेड पंजाबी गैंगस्टर सुखदूल सिंह गिल उर्फ सुक्खा दुनेके की कनाडा में गोली मारकर हत्या कर दी गई।
गैंगस्टर सुक्खा दुनेके का नाम नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (एनआईए) की ओर से जारी 41 आतंकियों और गैंगस्टरों की सूची में शामिल था।
सुक्खा दुनेके की हत्या खालिस्तान टाइगर फोर्स (KTF) के आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की निज्जर के बाद यह दूसरी बड़ी वारदात है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बताया जा रहा है कि गैंगस्टर सुक्खा दुनेके को कनाडा के विनिपिग में गोली मारी गई। दुनेके पर करीब 15 राउंड फायरिंग हुई है।
गैंगस्टर सुक्खा दुनेके खालिस्तानी आतंकियों का भी मददगार था। भारत के खिलाफ साजिश रचता था। पंजाब समेत अन्य राज्यों उसके खिलाफ कई मामले दर्ज हैं।
सुक्खा दुनेके पंजाब से साल 2017 में जाली पासपोर्ट तैयार करवा कनाडा फरार हुआ था। वह कनाडा में बैठकर अपने गुर्गों से भारत में रंगदारी वसूलता था।
परिणीती-राघव की शादी की रस्म की पहली तस्वीर आई सामने, पंजाब में जश्न
अमृतसर के स्वर्ण मंदिर के लिए आज का दिन क्यों खास, लाखों लोग पहुंचेंगे
क्यों लोकसभा चुनाव-2024 में खड़े नहीं होंगे सन्नी देओल, बताई वजह?
गदर 2 पूरे देश में बना रही रिकॉर्ड, पंजाब सनी देओल के जल रहे पोस्टर?