Hindi

कौन था कनाडा में मारा गया पंजाबी खालिस्तानी गैंगस्टर सुक्खा दुन्नेके

Hindi

मोस्ट वांटेड पंजाबी गैंगस्टर सुखदूल

भारत-कनाडा के बीच तनाव के बीच देश के मोस्ट वांटेड पंजाबी गैंगस्टर सुखदूल सिंह गिल उर्फ सुक्खा दुनेके की कनाडा में गोली मारकर हत्या कर दी गई।

Image credits: social media
Hindi

एनआईए की गैंगस्टरों की सूची में शामिल था गैंगस्टर सुक्खा

गैंगस्टर सुक्खा दुनेके का नाम नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (एनआईए) की ओर से जारी 41 आतंकियों और गैंगस्टरों की सूची में शामिल था।

Image credits: social media
Hindi

आतंकी हरदीप सिंह के बाद यह बड़ी वारदात

सुक्खा दुनेके की हत्या खालिस्तान टाइगर फोर्स (KTF) के आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की निज्जर के बाद यह दूसरी बड़ी वारदात है।

Image credits: social media
Hindi

गैंगस्टर सुक्खा दुनेके पर 15 राउंड फायरिंग

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बताया जा रहा है कि गैंगस्टर सुक्खा दुनेके को कनाडा के विनिपिग में गोली मारी गई। दुनेके पर करीब 15 राउंड फायरिंग हुई है।

Image credits: social media
Hindi

खालिस्तानी आतंकियों का भी मददगार था

गैंगस्टर सुक्खा दुनेके खालिस्तानी आतंकियों का भी मददगार था। भारत के खिलाफ साजिश रचता था। पंजाब समेत अन्य राज्यों उसके खिलाफ कई मामले दर्ज हैं।

Image credits: social media
Hindi

कनाडा में बैठकर भारत में रंगदारी वसूलता था

सुक्खा दुनेके पंजाब से साल 2017 में जाली पासपोर्ट तैयार करवा कनाडा फरार हुआ था। वह कनाडा में बैठकर अपने गुर्गों से भारत में रंगदारी वसूलता था।

Image Credits: social media