Hindi

क्यों लोकसभा चुनाव-2024 में खड़े नहीं होंगे सन्नी देओल, बताई वजह?

Hindi

सन्नी देओल छोड़ रहे गुरदासपुर की जीती-जिताई सीट

सन्नी देओल ने ऐलान किया है कि वे आगामी लोकसभा चुनाव-2024 में खड़े नहीं होंगे, सन्नी भी पंजाब की गुरुदासपुर सीट से भाजपा के सांसद हैं

Image credits: sunnydeol@FB
Hindi

BJP के लिए क्यों महत्वपूर्ण है गुरुदासपुर लोकसभा सीट?

गुरुदासपुर से भाजपा से विनोद खन्ना 1999-2004 और 2014 से 2017 तक सांसद रहे, उनके निधन के बाद हुए उप चुनाव में कांग्रेस नेता सुनील जाखड़ जीते, 2019 में सन्नी देओल ने उन्हें हराया था

Image credits: sunnydeol@FB
Hindi

सन्नी देओल ने 4 साल पहले BJP ज्वाइन की थी

65 वर्षीय सन्नी देओल ने करीब 4 साल पहले BJP ज्वाइन की थी, तब उन्होंने कहा था-"मेरे पिता अटलजी के साथ जुड़े थे और अब मैं मोदी जी के साथ जुड़ रहा हूं।"

Image credits: @Virak
Hindi

₹56 करोड़ के कर्ज के कारण विवादों में हैं सन्नी देओल

सन्नी देओल बैंक आफ इंडिया से लिए ₹ 56 करोड़ के कर्ज के चलते चर्चा में हैं, बैंक ने 20 अगस्त को पब्लिक नोटिस भेजा था, हालांकि बाद में उसे वापस ले लिया था

Image credits: sunnydeol@FB
Hindi

कितनी प्रॉपर्टी के मालिक हैं सन्नी देओल?

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, सन्नी देओल के पास ₹130 करोड़ की प्रॉपर्टी है, वे हर फिल्म के ₹5-6 करोड़ चार्ज करते हैं

Image credits: sunnydeol@FB
Hindi

₹400 करोड़ की कमाई कर चुकी है गदर 2

सनी देओल की गदर 2 बॉक्स ऑफिस पर 11 दिन में ₹400 करोड़ की कमाई कर चुकी है

Image Credits: sunnydeol@FB