Hindi

कौन है भारत की बेटी दिशा अमृत, फ्रांस में PM मोदी के सामने देगी सलामी

Hindi

फ्रांस नेशनल डे परेड में हिस्सा लेंगी दिशा अमृत

देश को गौरवान्वित करने वाली इंडियन नेवी की लेफ्टिनेंट कमांडर और भारत के बेटी दिशा अमृत फ्रांस नेशनल डे परेड में हिस्सा लेंगी।

Image credits: google
Hindi

फ्रांस में पीएम नरेंद्र मोदी भी मौजूद रहेंगे

14 जुलाई को फ्रांस के पेरिस में बैस्टिल डे परेड आयोजन है। खास बात यह है कि इस कार्यक्रम में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मौजूद रहेंगे। जिन्हें दिशा सलामी देगी।

Image credits: google
Hindi

भारत की तीनों सेना देश को गौरवान्वित करेंगी

फ्रांस नेशनल डे परेड में भारतीय नौसेना, थल सेना और वायु सेना समेत तीन इकाइयां हिस्सा लेंगी। तीनों सेनाओं की टुकड़ी विदेशी की धरती से देश को गौरवान्वित करेंगी।

Image credits: google
Hindi

दिशा गणतंत्र दिवस परेड कर चुकी हैं नेतृत्व

फ्रांस में नौसेना दल का नेतृत्व करने वाली दिशा ने इससे पहले इसी साल 26 जनवरी को भारत के गणतंत्र दिवस परेड में नौसेना दल का नेतृत्व किया था।

Image credits: google
Hindi

कर्नाटक के मैंगलोर की रहने वाली हैं दिशा

दिशा मूल रूप से मैंगलोर के बोलुरु तिलक नगर में रहने वाली हैं। उऩके पिता का नाम अमृत कुमार और मां लीला हैं। दिशा ने बचपन में ही नेवी में जाने का सपना देख लिया था।

Image credits: google
Hindi

दिशा ने किया है बीई कंप्यूटर साइंस

दिशा अमृत ने अलॉयसियस इंस्टीट्यूट, केनरा, मैंगलोर से पढ़ाई की है। दिशा ने बीएमएस इंस्टीट्यूट, बैंगलोर में बीई कंप्यूटर साइंस का किया हुआ है।

Image credits: google
Hindi

दिशा के पति भारतीय सेना में हैं जनरल

दिशा अमृत साल 2016 में नौसेना में शामिल हुईं और वर्तमान में लेफ्टिनेंट कमांडर हैं, जबकि उनके पति राहुल भारतीय सेना में जनरल हैं।

Image credits: google

हिमाचल में जलप्रलय के रेस्क्यू की डरावनी तस्वीरें, खिलौने से बह गए घर

चंडीगढ़ में फटे बादल...हॉस्पिटल-रेलवे ट्रेक डूबे-सड़कों पर चल रही नाव

CM भगवंत मान की पहली मैरिज एनिवर्सरी, पत्नी के लिए रखी स्पेशल पार्टी

कौन हैं नवजोत सिद्धू की होने वाली बहू इनायत, गंगा तट पर हुई सगाई