Punjab

हिमाचल में जलप्रलय के रेस्क्यू की डरावनी तस्वीरें, खिलौने से बह गए घर

Image credits: google

व्यास नदी के रौद्र रूप में देवदूत बनी NDRF

हिमाचल में फटे बादल के रेस्क्यू की तस्वीरें आई हैं। जहां व्यास नदी के रौद्र रूप के बाद एनडीआरएफ की टीम लोगों को नदी लांघकर सुरक्षित बचाया।

Image credits: google

रात के अंधेरे में NDRF लोगों को बचा लाई

यह तस्वीर उत्तर प्रदेश की है, जहां बारिश ने ऐसी  तबाही मचाई है कि 24 घंटे के अंदर 33 मौतें हो चुकी हैं। लेेकिन गाजियाबाद में NDRF की टीम ने रात के अंधेरे में 33 लोगों बचाया।

Image credits: google

पंजाब बारिश में खिलौने की तरह बहीं कारें

बारिश ने इस बार पंजाब में तबाही मचाकर रखी हुई है। देखिए जालंधर के फिल्लौर में पंजाब पुलिस एकेडमी के अंदर पानी घुस गया तो खिलौने की तरह कारें बहती नजर आईं।

Image credits: google

हिमाचल और उत्तराखंड में मचा हाहाकार

बारिश से सबसे ज्यादा बुरा हाल हिमाचल और उत्तराखंड में कर रखा है। जहां  मंडी में आए सैलाब में तीन मंजिला होटल बह गया तो वहीं उत्तराखंड में बस बाढ़ में बहती हुई दिखी।

Image credits: google

हिमाचल की व्यास नदी में कार के साथ बह गए लोग

हिमाचल में तो हर गांव हर शहर पानी से लबालब भर गया। मनाली में कई गाड़ियां इसमें डूब गईं। एक कार के व्यास नदी में डूबने से तीन लोगों की मौत भी हुई है।

Image credits: google

चंडीगढ़ में सड़कों पर चली नाव

चंडीगढ़ में बारिश का ऐसा सैलाब आया जो यहां के लोगों ने अपनी जीवन में कभी नहीं देखा। इतना पानी गिरा की सड़कों पर नाव चलानी पड़ी। 24 में बारिश ने कई सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया।

Image credits: google

राजस्थान में अस्पताल और रेलवे स्टेशन में भरा पानी

राजस्थान में जमकर पानी बरस रहा है। सीकर में रेलवे स्टेशन पर पटरियां डूब चुकी हैं तो अस्पताल और थाने में पानी भर गया। 24 घंटे में राजस्थान में बारिश की वजह से 5 मौत हो चुकी है।

Image credits: google