Punjab

आमजन की तरह स्वर्ण मंदिर में बर्तन धोकर सेवा करते दिखे शिखर धवन

Image credits: @SocialMediaViral

आम श्रद्धालु की तरह स्वर्ण मंदिर पहुंचे थे शिखर धवन

इंडियन क्रिकेट टीम के धुरंधर खिलाड़ी शिखर धवन पंजाब टूर पर हैं, इस बीच 10 अगस्त को वे स्वर्ण मंदिर पहुंचे, यहां उन्होंने लंगर चखा बर्तन धोकर सेवा भी की

Image credits: @SocialMediaViral

अपने स्टार प्लेयर को पहचान नहीं पाए लोग

स्वर्ण मंदिर में शिखर धवन एकदम साधारण लुक और बगैर सिक्योरिटी के पहुंचे थे, लिहाजा लोग उन्हें पहचान नहीं पाए, शिखर धवन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर वीडियो शेयर किया है

Image credits: @SocialMediaViral

जब कुछ लोगों ने उन्हें पहचाना, तो तब क्या हुआ?

जब शिखर धवन लंगर चख रहे थे, तब कुछ लोगों ने उन्हेंं पहचान लिया, इस पर शिखर धवन ने मुस्कुराकर सभी को शांत रहने को कहा

Image credits: @SocialMediaViral

काफी देर तक स्वर्ण मंदिर में रहे शिखर धवन

ब्लैक टी-शर्ट और व्हाइट कलर की पैंट पहने शिखर धवन काफी देर तक स्वर्ण मंदिर में मौजूद रहे

Image credits: @SocialMediaViral

शिखर धवन ने लाइन में लगकर लिया कड़ाह प्रसाद

स्टार क्रिकेटर शिखर धवन ने सामान्यजन की तरह चुपचाप सबके साथ लाइन में लगकर कड़ाह प्रसाद लिया

Image credits: @SocialMediaViral

शिखर धवन ने गुरुघर में बैठकर कीर्तन सुना

शिखर धवन ने स्वर्ण मंदिर के गुरुघर में बैठकर कीर्तन भी सुना और विश्व शांति की अरदास भी की

Image credits: @SocialMediaViral

स्वर्ण मंदिर में आम लोगों की तरह सेवा करते दिखे शिखर धवन

स्वर्ण मंदिर में शिखर धवन सामान्यजनों की तरह श्रद्धालुओं की सेवा करते दिखे, बर्तन भी खुद धोए

Image credits: @SocialMediaViral