बाढ़ग्रस्त पटियाला में लोगों की मदद के लिए छाता लेकर निकलीं IAS साक्षी
ये हैं पटियाला की पहली लेडी डिप्टी कमिश्नर IAS साक्षी साहनी, जो बाढ़ग्रस्त इलाके में छाता लेकर लोगों की मदद के लिए पहुंच रही हैं
Image credits: @IAS Sakshi Sahni
Hindi
साक्षी साहनी की 2014 में UPSC में टॉप-6 पोजिशन आई थी
साक्षी साहनी 2014 में तब पहली बार खबरों में आई थीं, जब यूपीएससी सीएसई नतीजों में उनका नाम टॉप 10 में आया था। उन्होंने ऑल इंडिया रैंक 6 हासिल की थी
Image credits: @IAS Sakshi Sahni
Hindi
पिता के नक्शे-कदम पर IAS साक्षी साहनी
2014 बैच की IAS अधिकारी साक्षी साहनी दिल्ली बेस्ड रिटायर्ड आईआरएस अधिकारी सुनील साहनी की बेटी हैं। इससे पहले वह मोहाली और बठिंडा के एडीसी के पद पर तैनात रह चुकी हैं
Image credits: @IAS Sakshi Sahni
Hindi
IAS साक्षी साहनी की एजुकेशन क्या है?
साक्षी साहनी ने 2012 में हैदराबाद की NALSAR यूनिवर्सिटी ऑफ लॉ से BA एलएलबी के साथ ग्रेजुएशन किया था, वे 8 गोल्ड मैडल के साथ अपने बैच के टॉपर्स में से एक हैं
Image credits: @IAS Sakshi Sahni
Hindi
पहली बार UPSC एग्जाम में नाकाम रही थीं साक्षी साहनी
साक्षी साहनी ने 2012 में पहली बार UPSC एग्जाम दिया था, लेकिन नाकाम रहीं, फिर उन्हें गीतांजलि ब्रैंडन से प्रेरणा मिली, जिनकी यूपीएससी सीएसई 2011 में ऑल इंडिया रैंक 6 आई थी
Image credits: @IAS Sakshi Sahni
Hindi
बाढ़ग्रस्त इलाकों की खुद मॉनिटरिंग कर रहीं साक्षी साहनी
33 वर्षीय IAS अधिकारी साक्षी साहनी बाढ़ग्रस्त इलाकों में खुद पहुंचकर लोगों की मदद करते देखी जा रही हैं
Image credits: @IAS Sakshi Sahni
Hindi
उम्मीद की किरण बनीं IAS साक्षी साहनी
बाढ़ ग्रस्त लोगों ने जब मदद की आस छोड़ दी थी, तभी सोशल मीडिया पर उन्हें IAS साक्षी के मैसेज मिले थे, जिसमें उन्होंने हर संभव मदद की प्रॉमिस किया था