Hindi

राजस्थान में हैं 10 ऐसी चीजें, जो भारत में और कहीं नहीं, जानिए वो क्या

Hindi

1. सोनार किला, जैसलमेर

सोनार किला, जैसलमेर : जीता-जागता किला भारत का एकमात्र जीवित किला, जहां आज भी हज़ारों लोग रहते हैं। इसकी दीवारें पीले पत्थरों की बनी हैं जो सूरज में सोने जैसी चमकती हैं।

Image credits: Our own
Hindi

2. पुष्कर का ब्रह्मा मंदिर

पुष्कर का ब्रह्मा मंदिर- देश में इकलौता पूरे भारत में भगवान ब्रह्मा जी का एकमात्र मंदिर अजमेर के पुष्कर में है। यह धार्मिक और विदेशी पर्यटकों का प्रमुख केंद्र है।

Image credits: social media
Hindi

3. ऊँट सेना

 ऊँट सेना- सिर्फ बीएसएफ राजस्थान में बीएसएफ की कैमेल फोर्स दुनिया की इकलौती ऊँट सेना है, जो सिर्फ राजस्थान की रेगिस्तानी सीमा पर तैनात रहती है।

Image credits: social media
Hindi

4. कालबेलिया नृत्य

कालबेलिया नृत्य - यूनेस्को हेरिटेज में शामिल राजस्थान का यह सांपों की चाल पर आधारित लोकनृत्य अब यूनेस्को की सांस्कृतिक धरोहर में शामिल है। ऐसी कला और कहीं नहीं।

Image credits: social media
Hindi

5. थार रेगिस्तान

थार रेगिस्तान, भारत का एकमात्र बड़ा मरुस्थल राजस्थान का थार रेगिस्तान, खासकर जैसलमेर के सम सैंड ड्यून्स, पर्यटकों के लिए रेगिस्तानी रोमांच का अद्वितीय अनुभव देते हैं।

Image credits: social media
Hindi

6. एलीफेंट सफारी

एलीफेंट सफारी, आमेर किले का शाही अंदाज जयपुर के आमेर किले पर हाथियों की सवारी केवल राजस्थान में ही मिलती है। ये सवारी शाही इतिहास की याद दिलाती है।

Image credits: social media
Hindi

7. नीमकाथाना का सफेद मार्बल

नीमकाथाना का सफेद सोना (मार्बल), राजस्थान का मकराना मार्बल इतना प्रसिद्ध है कि इससे ताजमहल भी बना है। यह दुनिया में सबसे शुद्ध मार्बल में गिना जाता है।

Image credits: Our own
Hindi

8. चूरू का ठंडा गरम हवाल

चूरू का ठंडा गरम हवाल (Temperature Extremes), चूरू शहर भारत का ऐसा क्षेत्र है जहां तापमान कभी 50°C से ऊपर और कभी -1°C तक नीचे चला जाता है। इतना बड़ा टेंपरेचर फर्क और कहीं नहीं!

Image credits: Social Media
Hindi

9. राजस्थान की हवेलियां

 राजस्थान की हवेलियां और झरोखे शेखावाटी, जोधपुर, बीकानेर में मिलने वाली हवेलियों की डिज़ाइन, भित्तिचित्र और झरोखे विश्वस्तर पर अनोखे माने जाते हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

10. ऊंट उत्सव और मरु महोत्सव

ऊंट उत्सव और मरु महोत्सव जैसलमेर और बीकानेर में हर साल होने वाले मरु महोत्सव और ऊंट उत्सव — संस्कृति, रंग, संगीत और लोक जीवन का ऐसा रंगारंग मेला और कहीं नहीं होता।

Image credits: Our own

इस गांव में पानी की तरह बरसता है पैसा: सबके पास बंगला-कार,सभी करोड़पति

दिन में RBI की जॉब, रात में पढ़कर किया UPSC टॉप, कौन है ये खूबसूरत IAS

70 रुपए लगाओ, 1 लाख कमाओ!, खुद सरकार दे रही धांसू मौका

जयपुर में कौन सी UPSC कोचिंग सबसे बेस्ट, IAS बनाने की देती हैं गारंटी!