राजस्थान की राजधानी जयपुर से देश की राजधानी दिल्ली का सफर जल्द ही सिर्फ 2 घंटे का हो जाएगा। फिलहाल चार घंटे का समय लगता है।
इस साल के अंत तक 1368 करोड रुपए की लागत से बन रहे एक्सप्रेस वे का काम पूरा हो जाएगा। जिससे जयपुर से दिल्ली की दूरी भी करीब 20 किलोमीटर कम होगी।
ये वही एक्सप्रेस वे है जो दिल्ली वडोदरा एक्सप्रेस वे को दौसा तक जोड़ेगा।एक्सप्रेसवे बनने के बाद जयपुर के लोगों को 56 किलोमीटर की दूरी अलग से तय नहीं करनी पड़ेगी।
एक्सप्रेस वे से आवजाही करने पर लोगों के समय की बहुत बचत होगी। लोग जयपुर से सीधे ही एक्सप्रेस वे से सफर की शुरुआत कर सकेंगे।
इसके अतिरिक्त एक ब्रिज भी बनाया गया है जो जयपुर के घाट की गुणी सर्कल से वाहनों को बगराना तक पहुंच जाएगा।
ये एक्सप्रेस वे ग्रीन फील्ड होगा। जिसके दोनों तरफ हरियाली नजर आएगी। जयपुर से शुरू होने वाला यह एक्सप्रेस वे बांदीकुई के पास श्यामपुरा द्वारपुरा पर जुड़ेगा।