सुदंरता में हिरोईन से कम नहीं मेवाड़ी बाई, 9 भाषाओं में गाती है गाने
Rajasthan May 03 2024
Author: subodh kumar Image Credits:social media
Hindi
वायरल हो रहा वीडियो
सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है। जिसमें एक लड़की यह बता रही है कि लोग आसान बात की बजाय बनावटी अंदाज में बातें करते हैं।
Image credits: social media
Hindi
खूबसूरती की चर्चा आम
बकायदा वह वीडियो में खुद दोनों में बोलते हुए फर्क बता रही है। जिसे सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है। इसके साथ ही लड़की की खूबसूरती की चर्चा की जा रही है।
Image credits: social media
Hindi
राजस्थान की लड़की
लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस लड़की का ताल्लुक राजस्थान से है। यह राजस्थान के राजसमंद जिले के नाथद्वारा कस्बे की रहने वाली है।
Image credits: social media
Hindi
मेवाड़ी बाई के नाम से फेमस
जिसका नाम जिगिशा जोशी है। इसे मेवाड़ी बाई के नाम से भी जाना जाता है क्योंकि इन्हें मेवाड़ी भाषा से काफी ज्यादा लगाव है।
Image credits: social media
Hindi
सिंगर भी है ये महिला
केवल सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर ही नहीं यह एक सिंगर भी है। उनका पहला एल्बम 2017 में लॉन्च हुआ। इन्होंने अब तक 9 भाषाओं में गाने गए हैं।
Image credits: social media
Hindi
माटी से प्रेम रखो
राजस्थान की इस बेटी का कहना है कि भले ही हम चाहे सात समंदर पार ही क्यों ना रहे लेकिन कभी भी खुद की माटी को नहीं बोलना चाहिए।
Image credits: social media
Hindi
अपनी भाषा को दें महत्व
जहां भी हो जैसे भी हो खुद की भाषा और पहनावे को ही बढ़ावा देना चाहिए।