राजस्थान की राजधानी जयपुर में जयपुर ग्रेटर की मेयर डॉ सौम्या गुर्जर की चर्चा पूरे देश में हो रही है।
सौम्या का नाम गोल्डन बुक ऑफ रिकॉर्ड में शामिल किया गया है और उन्हें खिताब से नवाजा गया है।
अयोध्या में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के दिन सौम्या ने जयपुर में 22 जनवरी को बड़ा आयोजन किया था।
जयपुर के अल्बर्ट हॉल में 150 कारीगरों की मदद से अयोध्या के रामलाल मंदिर की हूबहू प्रतिकृति 7 दिन में तैयार कराई थी।
सौम्या गुर्जर हमेशा सामाजिक कार्यों में एक्टिव रहती है। यही कारण है कि वे जयपुर में आयोजित हर सामाजिक सरोकार के कार्यक्रम में शामिल रहती हैं।
यहां करीब 300 ड्रोन के माध्यम से लेजर शो का आयोजन किया गया था। जो अपने आप में एक शानदार आयोजन था। पूरे शहर में भी रोशनी करवाई थी।
सौम्या गुर्जर जमीन से जुड़ी है। इस कारण वे पशुओं से भी प्रेम रखती है। उनकी सेवा करना भी उन्हें अच्छा लगता है।
सौम्या शहर की साफ सफाई पर भी बराबर ध्यान रखती है। उन्हें जहां भी गंदगी नजर आती है। तुरंत सफाई करवाने के निर्देश देती हैं।
40 डिग्री तापमान में गली-गली घूम रही महलों की यह रानी, जानें कौन...
बगैर कोचिंग UPSC क्लियर करने वाली खूबसूरत महिला पूर्वी की 11 तस्वीरें
कौन है घूंघट वाली बहू, जिसे अमेरिका ने बुलाया, भारत का नाम करेगी रोशन
सड़क पर झाड़ू लगाने वाली महिला बनी डिप्टी कलेक्टर, रूला देगा संघर्ष