Hindi

40 डिग्री तापमान में गली-गली घूम रही महलों की यह रानी, जानें कौन...

Hindi

बीजेपी को चुनौती देती हैं रानी

राजस्थान में इस बार कई सीटों पर कांग्रेस बीजेपी को चुनौती देती हुई दिखाई दे रही है। इस बीच राजस्थान की राजकुमारी रुक्शमणी कुमारी भी काफी एक्टिव नजर आ रही हैं।

Image credits: social media
Hindi

40 डिग्री तापमान में घूम रहीं गली-गली

रुक्शमणी कुमारी कांग्रेस पार्टी द्वारा आयोजित कई रोड शो में और प्रचार कार्यक्रम में हिस्सा लेती हुई नजर आई। उन्होंने 40-40 डिग्री तापमान में प्रचार-प्रसार किया।

Image credits: social media
Hindi

चौमा सियासत की रानी हैं...

रुक्शमणी कुमारी राजघराने से ताल्लुक रखती है। वह राजस्थान के चौमा सियासत की रानी है। जो बेहद सादगी से अपना जीवन जीती हैं।

Image credits: social media
Hindi

चौमू के पास महल में रहती हैं रानी

रुक्शमणी कुमारी बेटे के साथ चौमू से करीब 55 किलोमीटर की दूरी पर स्थित अपने महल में रहती हैं। वह बनासकांठा के ठाकुर मान सिंह जी की बेटी हैं जिनकी शादी मेजर कुंवर आदित्य से हुई थी।

Image credits: social media
Hindi

31 साल की उम्र में रानी का उजड़ा सुहाग

साल 2011 में केवल 31 साल की उम्र में रुक्शमणी कुमारी के पति की मौत हो गई। लेकिन फिर भी इन्होंने हार नहीं मानी और अपने बेटे पृथ्वीराज की अच्छी परवरिश की।

Image credits: social media
Hindi

ऑपरेशन पराक्रम पति हुए शहीद

साल 2011 में कश्मीर में ऑपरेशन पराक्रम हुआ तो कुंवर आदित्य शहीद हो गए इसके बाद से ही रानी रुक्शमणी कुमारी ने समाज सेवा करना शुरू कर दिया।

Image credits: social media
Hindi

राजस्थान महिला फुटबॉल की अध्यक्ष

रुक्शमणी कुमारी समाज सेवा में भी पीछे नहीं है। मौजूदा समय में यह राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी की सदस्य है। इसके साथ ही यह राजस्थान महिला फुटबॉल एसोसिएशन की अध्यक्ष भी हैं।

Image credits: social media

बगैर कोचिंग UPSC क्लियर करने वाली खूबसूरत महिला पूर्वी की 11 तस्वीरें

कौन है घूंघट वाली बहू, जिसे अमेरिका ने बुलाया, भारत का नाम करेगी रोशन

सड़क पर झाड़ू लगाने वाली महिला बनी डिप्टी कलेक्टर, रूला देगा संघर्ष

Kota के लिए शुरू हुई स्पेशल ट्रेन, 18 स्टेशनों पर रूकेगी, किराया भी कम