राजस्थान में एक छोटा सा जिला है, जिसका नाम झुंझुनू है और इस जिले में लांबा अहीर पंचायत समिति एवं गांव है। इसकी सरपंच नीरू यादव है।
नीरू यादव को न्यूयॉर्क अमेरिका से पापुलेशन और डेवलपमेंट सब्जेक्ट पर स्पीच देने के लिए बुलाया है। वहां जाकर नीरू महिलाओं एवं बच्चियों को सशक्त बनाने के लिए स्पीच देगी।
संयुक्त राष्ट्र हर साल की तरह इस साल भी एनुअल मीट रख रहा है, जिसका विषय नेतृत्व यानी लीडरशिप है। नीरू की स्पीच 3 मई को होगी। जिसका भारत समेत कई देशों में प्रसारण होगा।
नीरू मूल रूप से हरियाणा की है, लेकिन राजस्थान के झुंझुनू जिले में उनकी शादी हुई है। वह तीन गांव में सरपंच है। महिलाओं , बच्चियों और किसानों के लिए नीरू ने इतने नवाचार किए हैं।
पिछले दिनों कौन बढ़ेगा करोड़पति में हॉट सीट पर नीरू यादव राजस्थान के शेखावाटी इलाके से बैठने वाली अकेली महिला बनी। उन्होंने लाखों रुपए जीते जो गांव के विकास के लिए डोनेट किए
गांव की लड़कियों की हॉकी टीम हो, बर्तन बैंक हो, कपड़ा बैंक हो, किसानों के लिए नए नवाचार हो, सब नीरू ने ही शुरू किया और अपने गांव को प्लास्टिक मुक्त बनाया।
सोशल मीडिया पर नीरू की फैन फॉलोइंग भी जबरदस्त है । फेसबुक पर उनके 10 लाख फॉलोअर हैं। नीरू को राज्य और राष्ट्र स्तर पर कई सम्मान मिले हैं।