कौन है घूंघट वाली बहू, जिसे अमेरिका ने बुलाया, भारत का नाम करेगी रोशन
Rajasthan Apr 29 2024
Author: Arvind Raghuwanshi Image Credits:social media
Hindi
छोटे से गांव की सरपंच को अमेरिका ने बुलाया
राजस्थान में एक छोटा सा जिला है, जिसका नाम झुंझुनू है और इस जिले में लांबा अहीर पंचायत समिति एवं गांव है। इसकी सरपंच नीरू यादव है।
Image credits: social media
Hindi
नीरू यादव को न्यूयॉर्क ने बुलाया
नीरू यादव को न्यूयॉर्क अमेरिका से पापुलेशन और डेवलपमेंट सब्जेक्ट पर स्पीच देने के लिए बुलाया है। वहां जाकर नीरू महिलाओं एवं बच्चियों को सशक्त बनाने के लिए स्पीच देगी।
Image credits: social media
Hindi
नीरू की स्पीच 3 मई को होगी
संयुक्त राष्ट्र हर साल की तरह इस साल भी एनुअल मीट रख रहा है, जिसका विषय नेतृत्व यानी लीडरशिप है। नीरू की स्पीच 3 मई को होगी। जिसका भारत समेत कई देशों में प्रसारण होगा।
Image credits: social media
Hindi
हरियाणा में जन्म राजस्थान में शादी
नीरू मूल रूप से हरियाणा की है, लेकिन राजस्थान के झुंझुनू जिले में उनकी शादी हुई है। वह तीन गांव में सरपंच है। महिलाओं , बच्चियों और किसानों के लिए नीरू ने इतने नवाचार किए हैं।
Image credits: social media
Hindi
कौन बढ़ेगा करोड़पति में नीरू यादव
पिछले दिनों कौन बढ़ेगा करोड़पति में हॉट सीट पर नीरू यादव राजस्थान के शेखावाटी इलाके से बैठने वाली अकेली महिला बनी। उन्होंने लाखों रुपए जीते जो गांव के विकास के लिए डोनेट किए
Image credits: social media
Hindi
गांव को प्लास्टिक मुक्त बनाया
गांव की लड़कियों की हॉकी टीम हो, बर्तन बैंक हो, कपड़ा बैंक हो, किसानों के लिए नए नवाचार हो, सब नीरू ने ही शुरू किया और अपने गांव को प्लास्टिक मुक्त बनाया।
Image credits: social media
Hindi
नीरू को राष्ट्र स्तर पर मिले कई सम्मान
सोशल मीडिया पर नीरू की फैन फॉलोइंग भी जबरदस्त है । फेसबुक पर उनके 10 लाख फॉलोअर हैं। नीरू को राज्य और राष्ट्र स्तर पर कई सम्मान मिले हैं।