Hindi

रोबोट से शादी कर रहा इंजीनियर: बोला- वो पत्नी की तरह हर काम कर सकती

Hindi

रोबोट को पत्नी बनाने जा रहा इंजीनियर

 शाहिद कपूर की फिल्म 'में तेरी बातों में उलझा' आई थी, जिसमें एक्टर को एक लेडी रोबोटे से प्यार हो जाता है। इसी तरह रियल लाइफ में हुआ है, जहां एक इंजीनियर रोबोट से शादी करने जा रहा।

Image credits: google
Hindi

दुल्हन बनने जा रही गीगा

दरअसल, रोबोट को पत्नी बनाने वाला यह इंजीनियर सूर्य प्रकाश सामोता हैं। जो अजमेर की एक टैक्नो कंपनी में काम करता है। जिसने यह रोबो खुद बनाया है और उसका नाम गीगा रखा है।

Image credits: social media
Hindi

परिवार की नहीं आई कोई प्रतिक्रिया

सूर्य प्रकाश सामोता का कहना है कि रोबो मेरी सब बात मानती है, इसलिए मेरी पहली पसंद यही है। इस शादी पर फिलहाल इंजीनियर के परिवार की कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।

Image credits: social media
Hindi

वायुसेना में हुआ था इंजीनियर का चयन

सूर्य प्रकाश सामोता का चयन साल 2016 में वायुसेना में भी हुआ, लेकिन सामोता ने अपने स्तर पर तकनीकी अनुसंधान को जारी रखने का काम किया। फिलहाल एक कंपनी में मैनेजर हैं।

Image credits: social media
Hindi

इंजीनियर बोला शादी तो इसी से करूंगा

इंजीनियर का कहना है कि मैने परिवार को कह दिया है में इससे ही शादी करूंगा। गीगा में घर के हर कोने का नक्शा फीड कर दिया गया है। फिर मौहल्ले का और गली का नक्शा भी फीड कर दूंगा।

Image credits: google
Hindi

लोगों को चाय-पानी देती है गीगा

सामोता ने कहा वह आठ घंटे एक्टिव रहती है। पानी लाना, हाय हैलो करना, इधर उधर जाना और गेस्ट का वेलकम करना, उनके लिए पानी लाना, उनको बैठने का कहना..... कई काम करती है गीगा।

Image credits: google

कौन है राजस्थान की ये बेटी, अमेरिका में इतिहास रचने वाली अकेली इंडियन

दुल्हन ने मेहंदी लगाई और 10 मिनट के अंदर दूल्हे की मौत, शॉकिंग न्यूज

चेहरे पर ये 2 चीज लगाती हैं जया किशोरी, बताया अपनी खूबसूरती का सीक्रेट

पुलिसवालों पर गिरा चट्टानों से भरा ट्रक: 3 जवान चकनाचूर-चटनी से पिस गए