Hindi

दुल्हन ने मेहंदी लगाई और 10 मिनट के अंदर दूल्हे की मौत, शॉकिंग न्यूज

Hindi

शादी की रस्मों के बीच दूल्हे की मौत

राजस्थान के कोटा जिले से बेहद दर्दनाक खबर है, जहां एक रिसॉर्टचल रहीं शादी की रस्मों के बीच अचानक से दूल्हे की मौत हो गई। बता दें कि पास में ही दुल्हन बैठी थी।

Image credits: social media
Hindi

कूलर ने दूल्हे को निगल लिया

बताया जाता है कि दूल्हा और दुल्हन की हल्दी मेहंदी का प्रोग्राम चल रहा था। अचानक कूलर के वायरिंग से दूल्हे को करंट आया और उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया ।

Image credits: social media
Hindi

शाम को बारात लगनी थी

कोटा शहर के केशवपुरा इलाके में रहने वाले सूरज सक्सेना की आज शादी थी। शहर के बाहर स्थित बूंदी रोड पर मेनाल रेजीडेंसी में शादी के प्रोग्राम चल रहे थे। शाम को बारात लगनी थी…

Image credits: social media
Hindi

पिया के नाम की लगा रही थी मेहंदी

रेजीडेंसी में बने रिसोर्ट में स्विमिंग पूल में हल्दी चल रही थी, पास में दुल्हन अपने पिया के नाम की मेहंदी लगा रही थी। लेकिन आंखों के सामने ही उसके होने वाले पति की मौत हो गई।

Image credits: social media
Hindi

शाम को होने वाले सात फेरे

दुल्हन रोते-रोते बेहोश हो गई। शाम को उसके सात फेरे होने थे, सज-धज के दूल्हा बारात लाने वाला था, लेकिन अब उसी दूल्हे की अर्थी निकलेगी।

Image credits: social media
Hindi

शादी वाले परिवार में छाया मातम

बता दें कि कुछ देर पहले रिसोर्ट में डीजे की धुन चल रही थी। लेकिन अब रोने की आवाज गूंज रही है। दोनों ही परिवार में कोहराम मच हुआ है। किसी को समझ नहीं आ रहा है कि यह क्या हो गया।

Image credits: social media

चेहरे पर ये 2 चीज लगाती हैं जया किशोरी, बताया अपनी खूबसूरती का सीक्रेट

पुलिसवालों पर गिरा चट्टानों से भरा ट्रक: 3 जवान चकनाचूर-चटनी से पिस गए

जमीन के चक्कर में चुनाव से पहले गिरफ्तार होते होते बचे कांग्रेस नेता

हनुमानजी का ऐसा पहला मंदिर, जहां का प्रसाद ना खाते-ना ही घर ला सकते