पुलिसवालों पर गिरा चट्टानों से भरा ट्रक: 3 जवान चकनाचूर-चटनी से पिस गए
Rajasthan Apr 23 2024
Author: Arvind Raghuwanshi Image Credits:social media
Hindi
राजस्थान के नीमकाथाना में बड़ा हादसा
राजस्थान के नीमकाथाना जिले में बड़ी सड़क दुर्घटना हुई है। जिसमें अब तक तीन पुलिसकर्मी जान गवा चुके हैं। पूरा घटनाक्रम पाटन पुलिस थाना इलाके का है।
Image credits: social media
Hindi
पुलिस थाने से 7 किमी दूर हुआ हादसा
पाटन पुलिस ने बताया कि यह हादसा थाने से करीब 7 किलोमीटर दूर रामपुर गांव के पास हुआ। हाईवे पर पत्थरों से भरा एक ट्रेलर बेकाबू होकर पुलिस की जीप पर पलट गया।
Image credits: social media
Hindi
चट्टाने इतनी बड़ी-हिल भी नहीं सकी
ट्रक में भरी चट्टाने इतनी बड़ी थी कि गांव के लोग चाह कर भी उन्हें हिला नहीं सके। जब तक मशीनों से चट्टानों को हटाया गया, तब तक जवान मौत के मुंह में समा चुके थे।
Image credits: social media
Hindi
तीन की मौत और दो जवान घायल
मृतक जवानों की पहचान कांस्टेबल भंवरलाल, सिपाही महिपाल और शीशराम की मौत हो गई। वहीं दो अन्य जवानों के घायल होने की खबर है।
Image credits: social media
Hindi
पुलिस महकमें में शोक की लहर
इस घटना के बाद पुलिस महकमें में शोक की लहर छा गई है । मौके पर पुलिस अधिकारी प्रशासनिक अधिकारी मौजूद है । डंपर चालक को हिरासत में लेने की सूचना है।
Image credits: social media
Hindi
इसलिए ट्रक पुलिस जीप पर पलटा
प्रारंभिक जांच में सामने आया कि डंपर में जरूरत से ज्यादा वजन रखा हुआ था । अचानक आगे चल रहे वाहन के ब्रेक लगाने के कारण डंपर बेकाबू हो गया और नजदीक से गुजर रही पुलिस जीप पर पलट गया।