रामायण में हनुमान का किरदार निभाने वाले दारासिंह के बाद लोग सबसे अधिक निर्भय वाधवा को पसंद करने लगे।
निर्भय वाधवा को जहां लोग हनुमानजी के किरदार में पसंद करते हैं। वहीं असल जिंदगी में भी उनकी फैन फॉलोइंग काफी तगड़ी है।
निर्भय वाधवा पिछले दस सालों में चौदह टीवी सीरियल और फिल्म कर चुके हैं। सबसे ज्यादा रोल उन्होनें हनुमान के ही किए हैं।
बीकानेर में जन्मे और जयपुर में पढाई करने वाले निर्भय अभी भी हनुमान का ही किरदार निभा रहे हैं।
एक इंटरव्यू में उन्होनें बताया कि हनुमान बनने के लिए कई कठोर फैसले लिए। शराब और मांस को तो देखना ही बंद कर दिया। हर रोज डटकर कसरत की।
यही कारण है कि हर तीसरा रोल हनुमानजी का मिला है। अब पूरी तरह से पूजापाठी हो गया हूं। हनुमान चालीस पढ़ना दिनचर्या में शामिल हो गया है।
दर्शन करने से होता है चमत्कार, इन 7 हनुमान मंदिर में एक बार जरूर जाएं
15 रुपए में Hill Station का मजा, गर्मी में कलेजा ठंडा कर देगी ये जगह
सचिन तेंदुलकर के बेटे को मुंबई इंडियंस ने दी अनोखी सजा, दिलचस्प है वजह
सोने से बना है भगवान महावीर का यह मंदिर, जिसे देखने विदेश से आते लोग