Rajasthan

दर्शन करने से होता है चमत्कार, इन 7 हनुमान मंदिर में एक बार जरूर जाएं

Image credits: social media

दाढ़ी और मूछ वाले हनुमान मंदिर

सालासर बालाजी का मंदिर, अपने चमत्कार के लिए प्रसिद्ध है।  यहां जो प्रतिमा है वह दाढ़ी और मूछ वाली है। यह मंदिर राजस्थान के चूरू जिले में स्थित है।

Image credits: social media

लेटे वाले हनुमान वाले मंदिर

हनुमान मंदिर, प्रयागराज: गंगा किनारे बने इस मंदिर के लेटे वाले हनुमान वाले मंदिर के नाम से जाना जाता है। दुनिया भर से भक्त दर्शन करने आते हैं। मंगलवार को भीड़ का सैलाब उमड़ता है।

Image credits: social media

कष्टभंजन हनुमान मंदिर

कष्टभंजन हनुमान: यह मंदिर गुजरात के सांरगपुर में स्थित है, यह मंदिर किले की तरह दिखता है। हनुमान जी की मूर्ति के पास उनकी वानर सेना भी दिखती है। साथ में शनिदेव विराजमान हैं।

Image credits: social media

उल्टे हनुमान जी इंदौर

उल्टे हनुमान: यह मंदिर इंदौर में है, जहां हनुमान जी की उल्टी मूर्ति स्थापित हैं। मान्यता, अहिरावण राम-लक्ष्मण का अपहरण करके यहां लाया था तब हनुमान जी उल्टे पाताल में प्रवेश किया था

Image credits: social media

लंगूर वाला हनुमान मंदिर

लंगूर वाला हनुमान मंदिर: यह टेंपल अमृतसर में है। यहां हर साल लंगूरों का मेला लगता है, देश विदेश से बच्चे लंगूर बनने के लिए आते हैं। यहां हनुमान जी की मूर्ति बैठी हुई मुद्रा में है।

Image credits: social media

नागौर का चमत्कारिक हनुमान मंदिर

नागौर का चमत्कारिक हनुमान मंदिर: यह मंदिर जिले के खेतोलाव में स्थित है। मान्यता है कि यहां दर्शन मात्र से सभी मनोकामनाएं पूर्ण हो जाती है। यह मंदिर 267 साल पुराना बताया जाता है।

Image credits: GOOGLE