कौन है राजस्थान की ये बेटी, अमेरिका में इतिहास रचने वाली अकेली इंडियन
Rajasthan Apr 25 2024
Author: Arvind Raghuwanshi Image Credits:social media
Hindi
पूरा देश कर रहा कीर्ति की तारीफ
अब भारत की बेटियां भी हर क्षेत्र में आगे पहुंच चुकी है। । ऐसा ही कुछ कमाल राजस्थान के अलवर की रहने वाली कीर्ति अरोड़ा ने कर दिखाया है। जिसकी तरीफ हर कोई कर रहा है।
Image credits: GOOGLE
Hindi
यूनिवर्सिटी के 30 लोगों का चयन
कीर्ति अरोड़ा का चयन अमेरिका की स्टेट पेन यूनिवर्सिटी के लीडरशिप प्रोग्राम के लिए हुआ है। इस प्रोग्राम के लिए यूनिवर्सिटी के 30 लोगों का चयन हुआ है। कीर्ति इकलौती भारतीय हैं।
Image credits: social media
Hindi
यूनिवर्सिटी के प्रेसिडेंट करते हैं प्रोग्राम
यह लीडरशिप प्रोग्राम यूनिवर्सिटी के प्रेसिडेंट की देखरेख में चलता है। जिसमें मशहूर लेखक,राजदूत सहित अन्य हस्तियों से रूबरू होने का मौका भी मिलता है।
Image credits: social media
Hindi
अमेरिका में पढ़ने गई कीर्ति
कीर्ति राजस्थान सरकार की राजीव गांधी स्कॉलरशिप योजना के तहत ही अमेरिका में पढ़ने गई। इनके पिता आज भी दूध बेचने का काम करते हैं।
Image credits: social media
Hindi
इस सफलता पर क्या बोलीं- कीर्ति
इस बारे में कीर्ति कहती है कि सबसे पहले तो उनके माता-पिता का धन्यवाद जिन्होंने पढ़ने दिया और साथ ही राजस्थान की गवर्नमेंट जिसने मुझे यहां अमेरिका लाया।
Image credits: social media
Hindi
पेंटिंग करती हैं कीर्ति अरोड़ा
बता दें कि कीर्ति अरोड़ा समय-समय पर अपनी पेंटिंग के जरिए पूरे भारत के हालातों को प्रदर्शित करती रहती हैं। उन्होंने कोरोना के दौरान भी लोगों को इससे बचने का संदेश दिया था।
Image credits: social media
Hindi
मजदूरों के लिए समर्पित की थी पेंटिंग
कीर्ति राजस्थान में रहकर लॉकडाउन के दौरान जरूरतमंद लोगों की मदद भी की थी। अपनी पेंटिंग के माध्यम से जीवन को एक नया रंग दिया था। मजदूरों के लिए पेंटिंग समर्पित की थी।