अब भारत की बेटियां भी हर क्षेत्र में आगे पहुंच चुकी है। । ऐसा ही कुछ कमाल राजस्थान के अलवर की रहने वाली कीर्ति अरोड़ा ने कर दिखाया है। जिसकी तरीफ हर कोई कर रहा है।
कीर्ति अरोड़ा का चयन अमेरिका की स्टेट पेन यूनिवर्सिटी के लीडरशिप प्रोग्राम के लिए हुआ है। इस प्रोग्राम के लिए यूनिवर्सिटी के 30 लोगों का चयन हुआ है। कीर्ति इकलौती भारतीय हैं।
यह लीडरशिप प्रोग्राम यूनिवर्सिटी के प्रेसिडेंट की देखरेख में चलता है। जिसमें मशहूर लेखक,राजदूत सहित अन्य हस्तियों से रूबरू होने का मौका भी मिलता है।
कीर्ति राजस्थान सरकार की राजीव गांधी स्कॉलरशिप योजना के तहत ही अमेरिका में पढ़ने गई। इनके पिता आज भी दूध बेचने का काम करते हैं।
इस बारे में कीर्ति कहती है कि सबसे पहले तो उनके माता-पिता का धन्यवाद जिन्होंने पढ़ने दिया और साथ ही राजस्थान की गवर्नमेंट जिसने मुझे यहां अमेरिका लाया।
बता दें कि कीर्ति अरोड़ा समय-समय पर अपनी पेंटिंग के जरिए पूरे भारत के हालातों को प्रदर्शित करती रहती हैं। उन्होंने कोरोना के दौरान भी लोगों को इससे बचने का संदेश दिया था।
कीर्ति राजस्थान में रहकर लॉकडाउन के दौरान जरूरतमंद लोगों की मदद भी की थी। अपनी पेंटिंग के माध्यम से जीवन को एक नया रंग दिया था। मजदूरों के लिए पेंटिंग समर्पित की थी।