दिल छू लेने वाली है मजदूर महिला की कहानी: राष्ट्रपति करेंगे सम्मानित
Rajasthan May 01 2024
Author: Arvind Raghuwanshi Image Credits:social media
Hindi
दिल छू लेने वाली है मजदूर महिला की कहानी
1 मई इंटरनेशनल मजदूर दिवस, जो कि मजदूरों के सम्मान के लिए सेलिब्रेट किया जाता है। इस मौके पर जानिए ऐसी महिला मजदूर की कहानी... जो स्टेशन पर कुली जैसा मजदूरी करके परिवार पाल रही है।
Image credits: google
Hindi
जयपुर स्टेशन पर मंजू है कुली
राजधानी के जयपुर स्टेशन पर मंजू नाम की महिला कुली है। जिसे अब राष्ट्रपति जल्द ही सम्मानित करने वाली है। महिला एवं बाल विकास मंत्रालय ने इन्हें राष्ट्रीय सम्मान के लिए चुना है।
Image credits: social media
Hindi
सिर पर उठाती है 50 किलो वजन
मंजू बताती है कि वह 40 से 50 किलो वजन आराम से उठा लेती है। मंजू बताती है कि पहले जब उनके पास फोन आया तो उन्होंने सम्मान लेने से मना कर दिया।
Image credits: social media
Hindi
राष्ट्रपति से सम्मानित होगी मंजू
रेलवे के अधिकारियों से बात की इसके बाद मंजू को के लिए राजी किया गया। मंजू जल्द ही यह राष्ट्रपति से सम्मान लेने वाली है। इस कार्यक्रम में उनके कई रिश्तेदार भी शामिल होंगे।
Image credits: social media
Hindi
मंजू ने सुनाई दर्दभरी कहानी
मंजू बताती है कि पति की मौत के 5 साल बाद घर चलाने के लिए रेलवे स्टेशन पर काम करना शुरू किया। शुरू-शुरू में तो काम बेहद कठिन था लेकिन अब आदत सी हो गई।