1 मई इंटरनेशनल मजदूर दिवस, जो कि मजदूरों के सम्मान के लिए सेलिब्रेट किया जाता है। इस मौके पर जानिए ऐसी महिला मजदूर की कहानी... जो स्टेशन पर कुली जैसा मजदूरी करके परिवार पाल रही है।
राजधानी के जयपुर स्टेशन पर मंजू नाम की महिला कुली है। जिसे अब राष्ट्रपति जल्द ही सम्मानित करने वाली है। महिला एवं बाल विकास मंत्रालय ने इन्हें राष्ट्रीय सम्मान के लिए चुना है।
मंजू बताती है कि वह 40 से 50 किलो वजन आराम से उठा लेती है। मंजू बताती है कि पहले जब उनके पास फोन आया तो उन्होंने सम्मान लेने से मना कर दिया।
रेलवे के अधिकारियों से बात की इसके बाद मंजू को के लिए राजी किया गया। मंजू जल्द ही यह राष्ट्रपति से सम्मान लेने वाली है। इस कार्यक्रम में उनके कई रिश्तेदार भी शामिल होंगे।
मंजू बताती है कि पति की मौत के 5 साल बाद घर चलाने के लिए रेलवे स्टेशन पर काम करना शुरू किया। शुरू-शुरू में तो काम बेहद कठिन था लेकिन अब आदत सी हो गई।