राजस्थान में बनने वाले 86 किलोमीटर के एक्सप्रेसवे से पंजाब सहित कई राज्यों के लोगों को फायदा मिलने वाला है। क्योंकि उन्हें दिल्ली में घंटों तक ट्रैफिक में नहीं फंसना पड़ेगा।
ये ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे को ट्रांस हरियाणा एक्सप्रेसवे से जोड़ेगा। यह हरियाणा के नारनौल से राजस्थान के अलवर तक बनाया जाएगा।
1400 करोड़ की लागत से बनने वाले इस एक्सप्रेस वे के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू हो गई है। संभावना है कि इसी साल इसका काम शुरू हो जाएगा।
ये एक्सप्रेस वे 6 लेन का बनेगा। जो राजस्थान के अलवर से शुरू होगा। ये कोटपूतली के पनियाला गांव के नजदीक जयपुर दिल्ली एक्सप्रेस वे से जुड़ेगा।
अंबाला से मुंबई जाने के लिए दिल्ली से होकर गुजरना पड़ता है। इस कारण कई बार ट्रैेफिक जाम में फंसने के कारण वाहन चालक को काफी परेशानी होती है। इस झंझट से मुक्ति मिल जाएगी।
एक्सप्रेस वे बनने के बाद चंडीगढ़, पंचकूला या पंजाब के अन्य इलाकों से आने वाले लोगों को दिल्ली में नहीं आना पड़ेगा, वे सीधे एक्सप्रेसवे से जुड़ जाएंगे।
एक्सप्रेसवे बनने के बाद अंबाला से मुंबई जाने में 3 से 4 घंटे का सफर काम होगा। इसके साथ ही दिल्ली एनसीआर इलाके में जो ट्रैफिक है इसका दबाव भी कम होगा।