राम मंदिर फर्श पर लगेगा सोने का झाड़ू, हत्थे में जड़े हीरे जवाहरात
Rajasthan Jan 17 2024
Author: Arvind Raghuwanshi Image Credits:social media
Hindi
राम मंदिर के लिए सोने का झाड़ू तैयार
अयोध्या में 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा है, पूरे देश में जश्न का माहौल है। अयोध्या के लिए अनोखे तोहफे भेजे जा रहे हैं। इसी बीच मंदिर के लिए सोने का झाड़ू तैयार हुआ है।
Image credits: social media
Hindi
राम मंदिर के लिए राजस्थान से तोहफा
रामलला के लिए राजस्थान से पूजन और खाद्य सामग्री से भरे ट्रक रवाना किए जा चुके हैं। अब राजस्थान से एक और उपहार सोने और चांदी की झाडू भेजे जा रहे हैं। जिनसे मंदिर में झाड़ू लगेगा।
Image credits: social media
Hindi
कोटा के कारखाने में बने हैं यह झाड़ू
कोटा जिले में रहने वाले राहुल और हर्ष जैन 25 साल से झाडू बनाने का कारखाना चला रहे हैं। उन्होंने अयोध्या के लिए यह विशेष सोने-चांदी का झाड़ू बनाया है।
Image credits: social media
Hindi
मुस्लिम कारीगरों ने बनाए राम के लिए झाड़ू
भगवान राम के मंदिर के लिए बनाई गईं इन झाड़ू में हीरे जवाहरात भी जड़े गए हैं। बड़ी बात ये है कि इन्हें मुस्लिम कारीगरों ने भी तैयार किया है।
Image credits: social media
Hindi
झाड़ू के हत्थें सोनी ने तराशे
अल्ताफ हुसैन ने सोने और दो भाइयों तैयब एवं जुबेर भाई ने चांदी के विशेष हत्थों को आकार दिया है। झाड़ू के इन हत्थें को मनोज सोनी ने तराशा है।
Image credits: social media
Hindi
किसने बनवाए ये सोने-चांदी के झाड़ू?
झाड़ू बनाने में 7 दिन का वक्त लगा है। इन्हें बनाने में 70 हजार रुपए का खर्च आया है। इनको वीरेंद्रसिंह राठौड़ नाम के युवक ने अयोध्या के लिए सोने-चांदी के हत्थे वाले झाड़ू बनवाए हैं।