कौन है ये 63 साल का बुजुर्ग जिसने 8 शादी कर अरमान मलिक को छोड़ा पीछे
Rajasthan Jan 16 2024
Author: subodh kumar Image Credits:social media
Hindi
अरमान मलिक दो शादियां
यूट्यूबर अरमान मलिक ने दो शादियां की है। उनकी दोनों बीवियां एक साथ उनके साथ ही रहती है।
Image credits: social media
Hindi
सहेली थी दोनों
अरमान मलिक की पहली बीवी का नाम पायल और दूसरी बीवी का कृतिका मलिक है। पायल से 2011 में और कृतिका से 2018 में शादी की।
Image credits: social media
Hindi
चार बच्चों के पिता
अरमान मलिक के चार बच्चे हैं। जिनके नाम चिरायु, जैद, अयान और तुबा है।
Image credits: social media
Hindi
एक ही घर रहते सब
अरमान मलिक, उनकी दोनों पत्नियां और चारों बच्चे सब एक साथ रहते हैं।
Image credits: social media
Hindi
63 साल के बुजुर्ग ने की 8 वीं शादी
राजस्थान के डीडवाना के रहने वाले अब्दुल जब्बार रंगरेज ने 63 साल की उम्र में 8 वीं शादी कर लोगों को हैरान कर दिया है।
Image credits: social media
Hindi
12 बच्चों के पिता
राजस्थान के डीडवाना के रहने वाले यूट्यूबर अब्दुल जब्बार रंगरेज ने 8 वीं शादी की है। उनके अभी तक 12 बच्चे हैं। इससे पहले वे 7 शादी कर चुके हैं।
Image credits: social media
Hindi
8 वीं बीवी से प्यार
अब्दुल जब्बार का कहना है कि उन्हें सच्चे प्यार की तलाश थी, अब तक जितनी भी बीवियां थी। वे उनमें से किसी से रिश्ता टूटा तो किसी की मौत हो गई।
Image credits: social media
Hindi
मुंबई की लड़की से की शादी
अब्दुल् जब्बार ने आठवीं शादी अपने रिश्तेदारों के माध्यम से मुंबई में की है। उन्हें उम्मीद है कि आठवीं बीवी से उन्हें सच्चा प्यार मिलेगा।
Image credits: social media
Hindi
दिल देखकर की शादी
जब्बार का कहना कि जिस लड़की से शादी की है उसका कहना है कि मैंने आपकी सूरत देखकर नहीं बल्कि दिल देखकर शादी की है।
Image credits: social media
Hindi
बहुत कम उम्र की लड़की
अब्दुल जब्बार वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड करते हैं। जिस लड़की से उन्होंने शादी की है उसकी उम्र बहुत कम नजर आ रही है।
Image credits: social media
Hindi
बच्चों की मर्जी से शादी
यूट्यूबर जब्बार ने बताया कि उन्होंने ये शादी बच्चों से पूछकर की है। लेकिन इसके बाद नौवीं शादी नहीं करेंगे। क्योंकि उन्हें इसी से सच्चा प्यार मिलने की उम्मीद है।