22 जनवरी को राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होगी। कोई अयोध्या पैदल चलकर जा रहा है तो कोई साइकिल चलाकर। लेकिन दो नन्हें राम भक्त ऐसे हैं जो 1250 किमी. स्केटिंग करके जा रहे।
यह राम भक्त हैं जालौर के भीनमाल में रहने वाले चचेरे भाई-बहन 12 साल की कैलाश और 7 साल की बच्ची सिमरन। जो स्केटिंग करके अयोध्या जा रहे हैं।
यह राम भक्त हैं जालौर के भीनमाल में रहने वाले चचेरे भाई-बहन 12 साल की कैलाश और 7 साल की बच्ची सिमरन। जो स्केटिंग करके अयोध्या जा रहे हैं।
7 साल की सिमरन का कहना है कि जब पूरा देश अयोध्या जा रहा है तो हम क्यों पीछे रहें। दोनों प्लान बनाया और अब वो रोजाना स्केटिंग करके 70 से 80 किलोमीटर का सफर तय करते हैं।
दोनों बच्चे शाम होते ही हाईवे पर किसी ढाबा के पास रात बिताते हैं। फिर सुबह 4 बजे उठते हैं और नाश्ता करने के बाद 5 बजे से स्केटिंग के जरिए सफर शुरू कर देते है।
दोनों के साथ बड़े भाई वालाराम और एक फोटोग्राफर पीछे गाड़ी में चलते हैं। वह दोनों की हेल्थ का पूरा ध्यान रखते हैं। गाड़ी में गर्म पानी से लेकर कपड़े और अन्य जरूरत की चीजें हैं।