नन्हें राम भक्तों को सलाम:भाई-बहन 1250 KM स्केटिंग करते जा रहे अयोध्या
Rajasthan Jan 16 2024
Author: Arvind Raghuwanshi Image Credits:social media
Hindi
भाई-बहन नन्हें राम भक्त
22 जनवरी को राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होगी। कोई अयोध्या पैदल चलकर जा रहा है तो कोई साइकिल चलाकर। लेकिन दो नन्हें राम भक्त ऐसे हैं जो 1250 किमी. स्केटिंग करके जा रहे।
Image credits: social media
Hindi
भाई 12 तो बहन 7 साल की है
यह राम भक्त हैं जालौर के भीनमाल में रहने वाले चचेरे भाई-बहन 12 साल की कैलाश और 7 साल की बच्ची सिमरन। जो स्केटिंग करके अयोध्या जा रहे हैं।
Image credits: social media
Hindi
सिमरन अयोध्या में मनाएगी अपना बर्थडे
यह राम भक्त हैं जालौर के भीनमाल में रहने वाले चचेरे भाई-बहन 12 साल की कैलाश और 7 साल की बच्ची सिमरन। जो स्केटिंग करके अयोध्या जा रहे हैं।
Image credits: social media
Hindi
70 से 80 किलोमीटर स्केटिंग करते
7 साल की सिमरन का कहना है कि जब पूरा देश अयोध्या जा रहा है तो हम क्यों पीछे रहें। दोनों प्लान बनाया और अब वो रोजाना स्केटिंग करके 70 से 80 किलोमीटर का सफर तय करते हैं।
Image credits: social media
Hindi
जगह-जगह दोनों का हो रहा स्वागत
दोनों बच्चे शाम होते ही हाईवे पर किसी ढाबा के पास रात बिताते हैं। फिर सुबह 4 बजे उठते हैं और नाश्ता करने के बाद 5 बजे से स्केटिंग के जरिए सफर शुरू कर देते है।
Image credits: social media
Hindi
परिवार के लोग पीछे-पीछे चलते
दोनों के साथ बड़े भाई वालाराम और एक फोटोग्राफर पीछे गाड़ी में चलते हैं। वह दोनों की हेल्थ का पूरा ध्यान रखते हैं। गाड़ी में गर्म पानी से लेकर कपड़े और अन्य जरूरत की चीजें हैं।